लोकसभा चुनाव LIVE: प्रियंका गांधी बोलीं- हमने चुनावों में सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह से BJP को फायदा नहीं हो
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग बाकी है. 169 सीटों पर छह मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इससे लिए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्य प्रदेश में तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पहले वह राजगढ़ जिले के ब्यावरा जाएंगे. उसके बाद नीमच और सीहोर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी झारखंड और राजस्थान में सभाएं करेंगे. राहुल गांधी सिमडेगा जिले में बाजार समिति ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद राजस्थान के जयपुर जाएंगे.
बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल आज सुबह रोड शो की शुरुआत करेंगे जो रात के दस बजे तक चलेगा. यह करीब 100 किमी लंबा होगा. सनी ने सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में उन्होंने महज तीन मिनट का भाषण दिया था और मुंबई लौट गए थे. अब वह आज गुरदासपुर लौटेंगे और अपना चुनाव प्रचार करेंगे.