लोकसभा चुनाव: छठे चरण का मतदान पूरा हुआ, कुल 63.43% वोटिंग रिकॉर्ड की गई
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. इसके तहत कुल 63.43 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है.
ABP News Bureau
Last Updated:
12 May 2019 09:50 PM
झारखंड में चार सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. झारखंड में चार सीटों पर 65.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
रात 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत देखें तो कुल मिलाकर 63.43 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें पश्चिम बंगाल में 80.35 फीसदी तो दिल्ली में 59.74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
हरियाणा में 68.17 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में 54.72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसके अलावा बिहार में 59.29 फीसदी और झारखंड में 64.50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में 64.55 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
शाम 7 बजे तक मतदान प्रतिशत देखें तो 7 राज्यों की 59 सीटों पर कुल 61.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा 80.16 फीसदी का मतदान प्रतिशत पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड किया गया है. शाम 7 बजे तक दिल्ली में 56.11 फीसदी, हरियाणा में 62.91 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 53.37 फीसदी, बिहार में 59.29 फीसदी और झारखंड में 64.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश में 60.40 फीसदी वोटिंग पर्सेंटेंज रिकॉर्ड किया गया है.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज मतदान संपन्न हो गया है. शाम 6 बजे तक 59.70 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. राज्यवार देखें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 80.13 फीसदी वोटिंग हुई है और दिल्ली में 55.44 फीसदी मतदान हुआ. हरियाणा में 62.14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.82 फीसदी, बिहार में 55.04 फीसदी, झारखंड में 64.46 फीसदी और मध्य प्रदेश में 60.2 फीसदी वोटिंग पर्सेंटेज रिकॉर्ड किया गया है.
शाम साढ़े पांच बजे तक हरियाणा में वोटिंग प्रतिशत देखें तो ये 62.08 फीसदी रहा है.
भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं वोट डालने के लिए राजगढ़ नहीं जा पाया और इसका मुझे अफसोस है. अगली बार मैं अपना नाम भोपाल में रजिस्टर कराउंगा.
शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत देखें तो बिहार में 55.04 फीसदी वोटिंग हुई है और हरियाणा में 62.08 फीसदी मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश में 59.96 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में 50.62 फीसदी वोटिंग पर्सेटेंज रिकॉर्ड किया गया है. पश्चिम बंगाल में हर चरण की तरह इस चरण में भी सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया है और ये 79.94 फीसदी रहा है. झारखंड में 65.17 फीसदी और देश की राजधानी दिल्ली में 54.82 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी है और शाम 4 बजे तक के मतदान के आंकड़े आ गए हैं. पश्चिम बंगाल में 70.51 फीसदी मतदान हुआ है और दिल्ली में शाम 4 बजे तक 45.24 वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. हरियाणा में 51.86 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 43.26 फीसदी, बिहार में 44.40 फीसदी और झारखंड में 58.08 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. मध्य प्रदेश में 52.78 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. कुल मिलाकर पूरे वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो शाम 4 बजे तक 50.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
हरियाणा के फतेहाबाद के वाल्मीकि चौक में बूथ नंबर 53 के पास दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग हुई है. वोटिंग करके वापस लौट रहे गाड़ी सवार लोगों पर हमला किया गया. विवाद के दौरान फायरिंग और दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक पक्ष के लोग वोटिंग करके गाड़ियों में आ रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों के सामने आने के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष ने मौके पर फायरिंग की. फिलहाल डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है.
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी के साथ निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ गया है और इसके मुताबिक बिहार में 44.40 फीसदी वोटिंग हुई है और हरियाणा में 51.68 फीसदी मतदान हुआ है. मध्य प्रदेश में 52.62 फीसदी वोटिंग तो उत्तर प्रदेश में 43.26 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. पश्चिम बंगाल में 70.51 फीसदी तो झारखंड में 58.08 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा दिल्ली में 45.16 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है और दोपहर 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. पश्चिम बंगाल में 63.09% मतदान दर्ज किया गया है और हरियाणा में 47.57 फीसदी वोटिंग हुई है. उत्तर प्रदेश में 40.96 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है और बिहार में 43.86 फीसदी वोटिंग हुई है. झारखंड में 54.09 फीसदी मतदान हुआ और मध्य प्रदेश में 48.53 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने के कामराज लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोट किया. यूपीए की तरफ से प्रधानमंत्री पद को स्वीकार करने के प्रस्ताव के गुंजाइश के सवाल पर मुखर्जी ने कोई जवाब नहीं दिया. ये सवाल उनसे कई बार पूछा गया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
श्चिम त्रिपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 168 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के तहत रविवार सुबह से मतदान जारी है. यहां 11 अप्रैल को सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से हिंसा तथा बड़े पैमाने पर ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत के बाद फिर से मतदान कराया जा रहा है. उप मुख्य चुनाव अधिकारी सुमन रक्षित ने कहा कि कुल 1,41,251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. यहां जारी पुनर्मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा है.
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा कि संगम विहार में मतदान केंद्रों के आसपास बीजेपी के कार्यकर्ता घूम रहे हैं. एक वयक्ति ने चार बार मतदान किया. हमने 8 से 10 लोगों की पहचान की और रंगे हाथों पकड़ा. रमेश बिधूड़ी (बीजेपी उम्मीदवार) बुरी तरह हार रहे हैं.
सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक की बात करें तो बिहार में 35.22 प्रतिशत, हरियाणा में 38.69 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 42.14 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 34.30 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 55.58 प्रतिशत, झारखंड में 47.16 प्रतिशत और नई दिल्ली में 32.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
पश्चिम बंगाल के घाटल लोकसभा क्षेत्र के पश्चिम मिदनापुर के पिंगला में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सैफुल्ला से मारपीट की गई है. मारपीट करने का आरोप टीएमसी पर है. इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया था.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों पर रविवार को हो रहे मतदान के दौरान अलग-अलग जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिली हैं. मटिया महल क्षेत्र के निवासी आदर्श गुप्ता ने दावा किया कि मतदान केंद्र 84,85 और 86 पर सुबह के समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन काम नहीं कर रही थीं. आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र संख्या 116,117 और 122 पर ईवीएम काम नहीं कर रही हैं. चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल ने मटिया महल और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें रोहिणी के बेगमपुर में ईवीएम के काम नहीं करने के बारे में सूचना मिली थी लेकिन ईवीएम को ठीक कर दिया गया. तिलक नगर से ‘आप’ के विधायक जरनैल सिंह ने भी मतदान केंद्र संख्या 27 में ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया. सिंह ने कहा, ‘‘ तिलकनगर विधानसभा के पृथ्वी पार्क मतदान केंद्र में ईवीएम सुबह से ही काम नहीं कर रही है. मतदान केंद्र की संख्या 27 है. यह वही इलाका है जहां आप का वोट बैंक काफी है.’’
वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान किया है. जनता में आक्रोश है, त्रस्त है परेशान है. बीजेपी की सरकार जा रही है, वह हार रही है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में पार्टी अच्छी करेगी. 2 करोड़ रोजगार देंगे. 15 लाख रुपया दिया जाएगा. यह बात अब वह (पीएम मोदी) नहीं करते हैं. केवल इधर-ऊधर की बात करते हैं.
कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोधी स्टेट स्थित विद्या भवन महाविद्यालय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मतदान किया.
सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. 11 बजे तक की बात करें तो बिहार में 20.70 प्रतिशत, हरियाणा में 22.63 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 27.55 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 21.75 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 38.08 प्रतिशत, झारखंड में 31.27 प्रतिशत और नई दिल्ली में 18.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर डाला वोट. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित भी साथ में थीं मौजूद.
सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में डाला वोट.
विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.
सुबह 10 बजे तक पश्चिम बंगाल में 17 फीसदी, बिहार में 9 फीसदी, हरियाणा में 9 फीसदी, मध्य प्रदेश में 19 फीसदी, यूपी में 13 फीसदी, झारखंड में 10 फीसदी और दिल्ली में 9 फीसदी वोटिंग हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट. वोटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मतदान करें. दिल्ली में काम रोकने वालों के खिलाफ वोट करें.
उत्तर-पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने यमुना नगर के बूथ नंबर 60 पर डाला वोट. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित और आप नेता दिलीप पांडेय से है.
वोट डालने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव तीन चार मुद्दों पर लड़ा गया है. मैंने जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ा. बेरोजगारी, किसान, भ्रष्टाचार और राफेल मेरे लिए अहम मसला रहा. बहुत अच्छी लड़ाई हुई है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने वोट डाला. नई दिल्ली से बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी को और आप ने बृजेश गोयल को टिकट दिया है.
पश्चिम बंगाल के घाटल से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार पर कथित तौर पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया. वीडियो में देखा जा रहा है कि भीड़ भारती के कार पर पत्थरबाजी कर रही है. भारती की सुरक्षा में तैनात जवान भी घायल हुए. चुनाव आयोग ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पांडव नगर में डाला वोट. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन मे डाला वोट.
दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय ने भोपाल में वोट किया और एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दावा किया कि उनके पति अच्छे अंतर से जीत रहे हैं क्योंकि भोपाल की जनता सौहार्द्र चाहती है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में डाला वोट. आज हरियाणा की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 9.03 प्रतिशत, हरियाणा में 8.26 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 10.92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 8.02 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 16.60 प्रतिशत, झारखंड में 15.36 प्रतिशत और नई दिल्ली में 7.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
भोपाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं 100 फीसदी जीत रहा हूं. यहां कोई अंडरकरंट नहीं है. आचार संहिता लगी है इसलिए ज्यादा नहीं बोलूंगा. राजगढ़ जाना चाहता था वोट करने के लिए. लेकिन मैं नहीं जा पाऊंगा. भोपाल में रहकर वोटिंग केंद्रों पर जाउंगा. दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि Good morning Delhi. वोट डालने जरूर जाना. जिसने आपके काम किए उनको वोट देना. नफरत और जहर फैलाने वालों को और दिल्ली के काम रोकने वालों को वोट मत देना. आपका वोट देश बदल सकता है.
पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि असली मुद्दा है कि जो भी यहां से जीते लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उपलब्ध रहे.
वोट डालने अपने गांव जैत जाने से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा मप्र में मोदी के नाम का अंडर करेंट हैं. इसलिए सारी सीटें बीजेपी जीतेगी. साध्वी को खड़ा करना बीजेपी का सत्याग्रह है क्योंकि दिग्विजय सिंह ने साध्वी पर जुल्म ढाये.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में महागठबंधन उम्मीदवार सोनू सिंह और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बीच बहस. मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है. एक नजर में पढ़ें हर एक जानकारी-
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है. एक नजर में पढ़ें हर एक जानकारी-
नई दिल्ली के निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर बीजेपी महासचिव रामलाल ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि सभी को वोट करना चाहिए. यह लोकतंत्र का उत्सव है. यह भी एक देशभक्ति है. देश की सुरक्षा और राष्ट्रभक्ति के लिए वोट करें. मजबूत नेता के रूप में सरकार बनेगी.
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर में वोट डाला. गौतम गंभीर का मुकाबला आप उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली से है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार दीलिप पांडे पत्नी प्रियंका के साथ वोट डालने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बड़े आदमी को नहीं, आम आदमी को चुनेगी. दिलीप पांडे का मुक़ाबला मनोज तिवारी और कांग्रेस की शीला दीक्षित से है.
नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला है. बेरोजगारी, सीलिंग एक बड़ा मुद्दा है.
झारखंड के धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आज़ाद ने कहा कि जनता तमाम मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दे. हमने दरभंगा में भी काम किया और अब धनबाद की जनता भी काम करने का मौका दे .कांग्रेस की जीत तय है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरियाणा के गुरुग्राम में डाला वोट. आज हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के गुना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के पास पांच साल की उपलब्धि नहीं है. जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए वह एक चेहरे पर चुनाव लड़ रही है.
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने मतदान किया. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से है. आज मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आपके एक वोट ने, बम धमाकों से दहलते भारत को दुश्मनों को दहलाने वाला भारत बनाया. दुनिया में भारत का गौरव और मान बढ़ाया. देश को परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त कराया. मैं छठे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर फिर एक बार मजबूत सरकार चुने.
नई दिल्ली के निर्माण भवन पोलिंग बूथ पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और बीजेपी महासचिव रामलाल ने वोट डाला.
विराट कोहली गुरुग्राम में वोट डालने के लिए पहुंचे. फिलहाल कतार में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं हर जगह चुनौती खोज रहा हूं लेकिन अब तक मिली नहीं. देश के लोग काफी खुश हैं, सभी लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मैंने पूरे विश्वास के साथ प्रचार किया. कार्यकर्ताओं का साथ मिला. हमें पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे. मैंने 15 साल दिल्ली में काम किया है.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में देर रात बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे ठीक पहले झारग्राम में गोपीबल्लभपुर इलाके के बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हत्या कर दी गई थी.
सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. हरियाणा की सभी 10 और दिल्ली की सभी सात सीटों मतदान हो रहा है. झारखंड में चार, उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा, ''2019 के लोकसभा चुनाव के लिए आज एक और चरण की वोटिंग होगी. छठे चरण में जिन निर्वाचण क्षेत्रों में आज वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वह मतदान करेंगे. मुझे उम्मीद है कि युवा रिकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे. आखिरकार, उनकी भागीदारी चुनावों को और भी खास बनाती है.''
आज बिहार में शिवहर, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान गोपालगंज, महाराजगंज और वैशाली लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी हैं जिनमें से 16 महिलाएं हैं. पूर्वी चंपारण से केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मैदान में है. उनका मुकाबला आरएलएसपी के उम्मीदवार आकाश सिंह से है.
पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग से पहले झारग्राम में गोपीबल्लभपुर इलाके के बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हत्या कर दी गई. बीजेपी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है. बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
मध्य प्रदेश में आज मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे. इन आठ सीटों पर 14 महिलाओं सहित कुल 138 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (भोपाल) जैसे वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. इनके अलावा, भोपाल सीट से दिग्विजय के खिलाफ लड़ रहीं मालेगांव बम विस्फोटों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मैदान में हैं.
छठे चरण में आज उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा. इस चरण में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 164 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिनमें 18 महिलाएं हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस से उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल हैं तो बीजेपी की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अहम उम्मीदवारों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे और पूर्वी दिल्ली से आतिशी शामिल हैं.
बैकग्राउंड
लोकसभा चुनाव में आज छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में चार मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव और शीला दीक्षित की किस्मत दांव पर है. आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है.
इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में यूपी की आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर, मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से, बीजेपी से राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में और राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से बतौर बीजेपी उम्मीदवार और जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला हिसार से चुनाव मैदान में हैं.