जानें, चुनावी मैदान में उतरे सितारों में कौन है सबसे अमीर और किसके पास है सबसे कम संपत्ति
नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का विवरण देते हुए दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने बताया कि उनके पास 1.33 करोड़ की चल संपत्ति व 4.60 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पास कुल 5.93 करोड़ की संपत्ति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक सनी देओल के पास करीब 60 करोड़ की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. सनी देओल ने बताया है कि उनके पास 26 लाख रुपये कैश हैं और उनकी पत्नी के पास 16 लाख रुपये कैश हैं. सनी देओल के बैंक अकाउंट में करीब 9 लाख रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में करीब 19 लाख रुपये जमा हैं. सनी देओल के पास कुल 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल 250 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति है.
चुनावी हलफनामे में उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि उनके पास 68 करोड़ की संपत्ति है. उन्होंने बताया है कि उन पर 32 लाख का लोन भी है. उर्मीला मांतोडकर नॉर्थ मुंबई से चुनाव लड़ रही हैं.
बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्रों के साथ दिए गए अपने हलफनामों में 112.22 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति बताई है. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के प्रसाद के पास 22.09 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.
किरण खेर के पास कुल 45.91 करोड़ की संपत्ति है. वह चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. यहां बीजेपी और अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 24 करोड़ रुपये की है जिसमें 2014 की तुलना में 4.33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 2017-18 के आईटी रिटर्न के अनुसार उनकी आय 48.03 लाख रुपये है.
गोरखपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी व अभिनेता रवि किशन और उनके परिवार के पास कुल 21 करोड़ की चल व अचल संपत्ति है. आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनके ऊपर कोई भी केस नहीं है.
अभिनेत्री जया प्रदा ने चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनकी कुल चल संपत्ति 9.27 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा जया प्रदा के पास अचल संपत्ति भी है. गुड़गांव, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों में उनके पास मकान है. जया प्रदा के पास दो किलोग्राम सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी है. उन पर करीब 1.55 करोड़ रुपये का कर्ज है.
स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. स्मृति के पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -