अपनी तस्वीरें वायरल होने पर नीली ड्रेस वाली चुनाव अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- काम से मिलती है पहचान
जनवरी साल 2011 में केनरा बैंक ज्वाइन करने वाली योगेश्वरी गोहिते की शादी 7 साल पहले ही चुकी है. चुनावी ड्यूटी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीडियो वायरल होने के बाद लोग उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर ढूंढ कर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. उन्होंने कहा किमैं वहां सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रही थी.
लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीन ले जाते एक और महिला अधिकारी का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चुनाव आयोग ने भोपाल के गोविंदपुरा पोलिंग बूथ पर योगेश्वरी गोहिते नाम की महिला को बतौर पोलिंग ऑफिसर तैनात किया था. मतदान केंद्र पर तैनाती के दौरान योगेश्वरी गोहिते नीले रंग का गाउन पहना था और हाथों में वोटिंग मशीन और बैग लेकर जा रही थीं. इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीर क्लिक कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गया.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं तब आश्चर्य में पड़ गया जब रातों रात मेरी तस्वीरें वायरल हो गईं. या. मैं कोई फैशन मॉडल नहीं हूं. मैं जो पहनना चाहती हूं वो पहनती हूं. ड्रेस से किसी महिला को नहीं परिभाषित किया जा सकता है. मैं क्या काम करता हूं और मैं कैसा काम करता हूं यह मायने रखता है.
योगेश्वरी गोहिते कैनरा बैंक में काम करती हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें भोपाल के गोविंदपुर पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगाई थी. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने योगेश्वरी गोहिते से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने बताया कि वह इस समय ड्यूटी पर हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर प्रज्ञा ठाकुर जबकि कांग्रेस के टिकट पर दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. यहां 12 मई को वोट डाले गए थे. वोटों की गनती 23 मई को होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -