लोकतंत्र के महापर्व की झलकियां: वोटिंग जारी, अनेक बूथों पर मतदाताओं के स्वागत में बिछे हैं रेड कार्पेट
बिहार के गया में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार. बिहार में आज पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में चुनाव हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीर छत्तीसगढ़ के बस्तर के एक मतदान केंद्र की है. यहां बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ एक ही सीट बस्तर में मतदान है.
गाजियाबाद में इस बार बीजेपी के वीके सिंह का मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा और समाजवादी पार्टी के सुरेश बंसल से है. साल 2014 में बीजेपी के वी के सिंह ने 'मोदी लहर' में काफी मतों से जीत दर्ज की थी.
ये तस्वीर गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित डीपीएस स्कूल में बनाए गए एक मतदान केंद्र की है. यहां सुबह सात बजे से पहले ही मतदान के लिए लोग आने लगे थे. मतदान की प्रक्रिया यहां शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.
लोकतंत्र के महापर्व में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पूरी तैयारी की है. देश के अनेक मतदान केंद्रों पर इस बार मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाए गए हैं और मतदाता काफी जोश और उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. देखें तस्वीरें.
महाराष्ट में आज 7 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 7 सीटों पर 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की सातों सीटें एनडीए (बीजेपी 5 और शिवसेना 2) ने जीती थी.
ये तस्वीर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की है. यह गडचिरोली-चिमूर लोकसभा सीट के तहत आता है. यह महाराष्ट्र का सुरक्षित सीट है.
जम्मू कश्मीर में आज 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन 2 सीटों पर 33 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार यहां की एक सीट बीजेपी और एक पीडीपी जीती थी.
ये तस्वीर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम लोकसभा क्षेत्र की है. यहां सुबह से ही मतदाताओं की काफी भीड़ दिख रही है. मतदाताओं की कतार में महिलाओं की संख्या अच्छी-खासी दिख रही है.
आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. यहां 25 सीटों पर 319 उम्मीदवार मैदान में हैं. पिछली बार टीडीपी ने 15 सीट, वाईएसआर कांग्रेस ने 8 सीट और बीजेपी ने 2 सीटें जीती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -