लोकसभा चुनाव 2019: अंतिम चरण में कई बादल, लालू परिवार समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरिवार से नाराज चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव ने अपना वोट डाला.
लोकसभा के स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर में अपना वोट डाला और उंगली पर लगी स्याही की निशान को दिखाया.
पटना साहिब सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना वोट डाला. हाल ही में वह बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया है.
पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनावी मैदान में उतरे राम कृपाल यादव ने अपना वोट डाला. इस दौरान वह अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के कद्दावर नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने अपने गांव के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशान्त कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है कि जब निशान्त कैमरे के सामने आते हैं इससे पहले वह महागठबंधन के समय मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दिखे थे.
सात राज्यों के 59 सीटों पर सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. इस चरण में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा. कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें से अकाली दल के नेता और बठिंडा से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल भी शामिल हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी उंगली में लगी स्याही की निशान को दिखाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -