Lok Sabha Election Opinion Poll: महागठबंधन बना तो बहुमत से दूर रहेगा NDA, मिल सकती हैं 247 सीटें
Lok Sabha Election Opinion Poll: यूपी में महागठबंधन बना तो देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए के हाथ कुल 247 सीटें लग सकती हैं जबकि यूपीए को 171 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. इसके अलावा अन्य के खाते में 125 सीटें जाती दिख रही हैं.
दक्षिण भारत में अभी भी बीजेपी अपनी पकड़ नहीं बना पा रही है. यहां कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल राज्यों में कुल 129 सीटें हैं और यहां 80 सीटों पर यूपीए कब्जा करती दिख रही है. वहीं एनडीए को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 34 सीटें जाती दिख रही हैं.
अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 5 सीटें और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं.
लोकसभा चुनाव अगर आज होते हैं तो बिहार में एनडीए को भारी सफलता हाथ लग सकती है. यहां की 40 सीटों में से एनडीए के हाथ कुल 35 सीटें लग सकती हैं, वहीं यूपीए के हाथ 5 सीटें ही लग सकती हैं.
यूपी में महागठबंधन नहीं बना तो कुल 80 सीटों में से एनडीए के हाथ 72 सीटें लग सकती हैं और एसपी के हाथ 4 सीटें लग सकती हैं. वहीं बीएसपी को 2 सीटों और कांग्रेस को भी 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Opinion Poll: साल 2019 दस्तक दे रहा है और इसी के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों की आहट भी सुनाई देने लगी है. हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से 3 राज्यों में कांग्रेस ने बाजी मार ली जिनमें पहले बीजेपी की सरकार थी. इसी के साथ कांग्रेस का आत्मविश्वास लोकसभा चुनावों के लिए भी काफी ऊंचा हो गया है. वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 2019 चुनावों के लिए कमर कस ली है. एनडीए या यूपीए में से कौन 2019 का चुनावी समर जीत पाएगा इसको लेकर अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं.
ऐसे में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव से 100 दिन पहले साल के आखिरी और सबसे बड़े सर्वे में एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने की कोशिश की है. देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो तो कौन बाजी मारेगा? देश के हर हिस्से की नब्ज टटोलने वाला सबसे सटीक सर्वे आज शाम सात बजे से आप एबीपी न्यूज़ पर देख सकते हैं.
कहां-कहां हुआ सर्वे-इस सर्वे में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सुदूर पूर्वोत्तर तक की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही गठबंधन की संभावनाओं को लेकर भी लोगों की राय जानी गई है.
कैसे हुआ सर्वेः ये सर्वे नवंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दिसंबर के तीसरे हफ्ते के बीच किया गया है. देश भर में किए गए इस सर्वे में 57 हजार 701 लोगों से बात की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -