तस्वीरें: कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में बवाल, कहीं हुई आगजनी तो कहीं पोस्टर फाड़े
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कल कोलकाता में हुए विशाल रोड शो के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. इस दौरान आगजनी भी की गई. इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममता के साथ मौजूद कोलकाता पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजेश ने कहा कि हिंसा में शामिल 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ममता बनर्जी ने उत्तर कोलकाता स्थित विद्यासागर कॉलेज का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘अमित शाह खुद को क्या समझते हैं? क्या वह सबसे ऊपर हैं? क्या वह भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता?’’
टीएमसी ने बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों के दौरान बांग्ला लेखक और दार्शनिक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा गिराने के मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा है.
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा भी झड़प के दौरान तोड़ दी गई. पुलिसकर्मी पानी भरी बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश करते देखे गए.
गुस्साए बीजेपी समर्थक भी टीएमसी प्रतिद्वंद्वियों के साथ मारपीट करते नजर आए. कॉलेज के बाहर खड़ी कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया गया.
कोलकाता की सड़कों पर पहुंचने से पहले शाह ने शहर के हिस्सों में ‘जय श्री राम, जय जय श्री राम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारों के बीच भगवा लहर दर्शाने की कोशिश की.
कल शहर के विद्यासागर कॉलेज के अंदर से टीएमसी के कथित समर्थकों ने शाह के काफिले पर पथराव, किया जिससे दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई. हिंसा के बाद दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
कॉलेज स्ट्रीट पर कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के बाहर झड़प तब शुरू हुई, जब एक समूह ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी और उन्हें काले झंडे दिखाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -