प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा पेश किया
LIVE
Background
नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच आज बीजेपी नीत एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होगी. जिसमें वे औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में शाम 5 बजे होगी. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद मोदी सांसदों को भी संबोधित कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी को पहले ही एनडीए का नेता घोषित किया जा चुका है, ऐसे में इस बैठक को एक तरह से औपचारिकता माना जा रहा है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 सीटें जीत चुकी है और एनडीए गठगबंधन को 350 सीटें हासिल हुई है.
आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की भी बैठक होगी. इस बैठक में राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. यह जानकारी उस वक्त आई है कि जब पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की.
लोकसभा चुनावों में राज्य में बीजेपी के चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज अपने आवास पर पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो चुनाव जीतने वालों के साथ ही चुनाव में हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों से भी मुलाकात करेंगी.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद पार्टी के विधायक आज बैठक करेंगे और अपने प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को औपचारिक तौर पर नेता चुनेंगे. रेड्डी 30 मई को विजयवाड़ा में शपथ लेंगे. रेड्डी ने वादा किया है कि वह ऐसा शासन चलाएंगे जो देश के लिए मिसाल बनेगा. इस चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को 175 में से 151 सीटों पर जीत मिली है. बैठक सुबह 10 बजे पार्टी के सेंट्रल ऑफिस में शुरु होगी.