एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव LIVE: अमित शाह का प्रियंका पर पलटवार, बोले- जनता 23 मई को तय करेगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अगले दो चरणों में 118 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके प्रचार के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में तीन और बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर हैं. जहां वे तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हरियाणा दौरे पर हैं. वे हिसार और अंबाला में चुनावी जनसभा करेंगी. साथ ही रोहतक में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के लिए रोड शो करेंगी.
14:56 PM (IST) • 07 May 2019
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आयोजित रैली में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह कह कर क्या गलत किया कि बोफोर्स घोटाला राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था. क्या बोफोर्स घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी, श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक सैनिकों को भेजा जाना या फिर कश्मीरी पंडितों का नरसंहार..राजीव गांधी के कार्यकाल में नहीं हुआ?
14:48 PM (IST) • 07 May 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रियंकां गांधी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अभी-अभी प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दुर्योधन कहा, प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन.
14:26 PM (IST) • 07 May 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हरियाणा के अंबाला में कहा कि चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वायदे किये थे वो पूरे किये या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि दुर्योधन का भी अहंकार खत्म हुआ था.
13:47 PM (IST) • 07 May 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''अपनी जेब में हाथ डालिए, बटुआ खोलिये आपको पता चलेगा कि आपके बटुए से पैसा मोदी जी ने निकाला है. आदिवासी भाईयों-बहनों, अपने जल-जंगल-जमीन को देखिये, आपको पता चलेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपका जल-जंगल और जमीन दी है.''
13:43 PM (IST) • 07 May 2019
झारखंड के चाईबासा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों में बांट दी गई. मोदी सरकार सिर्फ एक उदाहरण दे कि उसने भूमि अधिग्रहण कानून का पालन किया.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement