By :
ABP News Bureau | Updated at : 30 Apr 2019 05:49 PM (IST)
17:12 PM (IST) • 30 Apr 2019
वाराणसी से सपा के उम्मीदवार तेज बहादुर के नामांकन को लेकर पेंच फंस गया है. चुनाव आयोग ने तेज बहादुर को नोटिस जारी कर दिया है. तेज बहादुर पर नामांकन के दौरान हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप है. तेज बहादुर ने दो बार नामांकन किया है और दोनों बार के नामांकन में दी गई जानकारी में अंतर है. उनके ऊपर आरोप हैं कि उन्होंने नौकरी से बर्खास्तगी को लेकर गलत हलफनामा दिया है.
16:14 PM (IST) • 30 Apr 2019
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान कहा था कि ममता बनर्जी की पार्टी के चालीस विधायक उनके संपर्क में हैं. कल ही टीएमसी ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि पीएम मोदी हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.
15:29 PM (IST) • 30 Apr 2019
राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की. उन्होंने कहा कि अवमानना मामले की सुनवाई सोमवार को हो. जिसपर CJI ने कहा कि क्यों आप हमें भरोसा नहीं दिलाना चाहते कि हलफनामे में विरोधाभास नहीं है? आपने 10 मिनट मांगे थे. आज बोलिये 10 मिनट. हम सुनेंगे. सिंघवी ने फिर कहा कि सोमवार के लिए मौका दीजिए. जिसपर CJI ने फिर से कहा कि आज तो बोलिये. सोमवार को भी बोल लीजिएगा. जिसके बाद सिंघवी ने कहा कि हम अपनी गलतियां स्वीकार कर रहे हैं. हलफनामे में कमी के लिए क्षमा मांग रहे हैं.
15:25 PM (IST) • 30 Apr 2019
अभिषेक मनु सिंघवी के बाद अवमानना याचिका दाखिल करने वाली बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी के वकील मुकुल रोहतगी ने काह कि इन्होंने राजनीतिक मकसद से कोर्ट का इस्तेमाल किया. या तो केस साबित करते या माफी मांगते. जिसपर सीजेआई ने कहा कि इन्होंने (राहुल गांधी) तो एक जगह खेद लिखा है. जिसके बाद रोहतगी ने कहा कि इन्हें अवमानना स्वीकार कर, बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए थी. पूरी तरह अवमानना कर उसे सही भी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.
15:15 PM (IST) • 30 Apr 2019
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई चल रही है. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है' कहा था. मीनाक्षी लेखी की तरफ से पेश हुए वकील ने राहुल के बयान को विस्तार से पढ़ा. जिसके बाद कोर्ट ने राहुल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि हमने ये सब (चौकीदार चोर है) कब कहा. आपने हमारे हवाले से ऐसा कैसे कह दिया. जिसपर राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम पूरी तरह खेद जता रहे हैं. जिसके बाद नाराज CJI रंजन गोगोई ने कहा कि कहां है खेद? अपने हलफनामे में दिखाइए.