लोकसभा चुनाव: वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो पूरा, आखिरी चरण में किए काल भैरव के दर्शन
LIVE
Background
आखिरी चरण की वोटिंग के चार दिन बचे हैं. इससे पहले बयानबाजी के साथ-साथ राजनीतिक हिंसा भी हो रही है. कल ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड-शो में हंगामा खड़ा हो गया. गाड़ियां जला दी गई, पत्थरबाजी भी हुई. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं टीएमसी ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. आज इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
वहीं अन्य राजनीतिक घटनाक्रम की बात की जाए तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में रोड शो करेंगी. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है. प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. रोड शो के पहले वह देवरिया में एक जनसभा भी करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के अलवर जिले में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर अलवर का दौरा करेंगे. वह सुबह 9.30 बजे थानागाजी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल पंजाब के फरीदकोट और लुधियाना में रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार, झारखंड और प.बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह बिहार के पालीगंज, झारखंड के देवघर में एक-एक और पश्चिम बंगाल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.