लोकसभा चुनाव: वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो पूरा, आखिरी चरण में किए काल भैरव के दर्शन

Lok Sabha Elections 2019: प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने 5 मिनट के अंदर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद वो गाड़ी में बैठकर काल भैरव की ओर निकल गईं. काल भैरव के दर्शन के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो पूरा हो गया.

ABP News Bureau Last Updated: 15 May 2019 10:22 PM
वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने रोड शो के आखिरी चरण में काशी के कोतवाल 'काल भैरव' के दर्शन किए. कालभैरव से पहले प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए.
प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने 5 मिनट के अंदर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद वो गाड़ी में बैठकर काल भैरव की ओर निकल गईं.

प्रियंका के रोडशो को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने भीड़ बटोरने का व्यापक इंतजाम किया था. पीएम मोदी के रोडशो की ही तरह प्रियंका का रोडशो भी दशाश्वमेध घाट पर संपन्न होगा. वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी और काल भैरव के भी दर्शन करेंगी.

प्रियंका के रोडशो को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने भीड़ बटोरने का व्यापक इंतजाम किया था. पीएम मोदी के रोडशो की ही तरह प्रियंका का रोडशो भी दशाश्वमेध घाट पर संपन्न होगा. वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी और काल भैरव के भी दर्शन करेंगी.
अंधेरा घिर आने के बावजूद प्रियंका गांधी के रोड शो के लिए लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. प्रियंका गांधी का रोड शो तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रियंका गांधी ने अपने रोड शो के लिए लगभग उन्हीं रास्तों को चुना है जिस पर पहले पीएम मोदी अपना रोड शो कर चुके हैं. कांग्रेस के वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रियंका गांधी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं. प्रियंका के रोड शो में शामिल लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

अपने रोड शो के दौरान जिस ट्रक पर प्रियंका गांधी सवार हैं उससे थोड़ी देर के लिए नीचे उतरीं और स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की जो प्रियंका गांधी से मिलना चाहती थीं. इसके बाद प्रियंका गांधी फिर से रोड शो वाले ट्रक पर सवार हो गईं.

वाराणसी में आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग है और इससे पहले आज काशी में प्रियंका गांधी शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. 7 किलोमीटर लंबा ये रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर तक चलेगा और उसके बाद प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगी. वहीं बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रियंका गांधी काल भैरव भी जाएंगी.
वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो बीएचयू गेट से शुरू हुआ है और महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ये रोड शो शुरू हुआ है. उनके साथ वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी हैं और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी उनके साथ हैं.

वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो गया है. काशी में प्रियंका गांधी इस रोड शो के जरिेए शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. वाराणसी में करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो आज प्रियंका गांधी करेंगी. आज प्रियंका गांधी रायबरेली भी गई थीं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बीएचयू के हैलीपैड पहुंच चुकी हैं और अबसे थोड़ी देर बाद बीएचयू गेट से उनका रोड शो शुरू होगा. प्रियंका गांधी का रोड शो मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से शुरू होगा.

कांग्रेस मुख्यालय में प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा हुआ है. हाथ में तिरंगा लिए एक शख्स ने योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट कहने पर आपत्ति जताई. खुद को बीजेपी समर्थक बताने वाले इस शख्स का नाम नचिकेता है. शख्स ने कहा- योगी को अजय सिंह बिष्ट कहना भारतीय संस्कृति का अपमान है.
कोलकाता में हुई हिंसा पर अमित शाह के आरोपों के बाद टीएमसी ने पलटवार किया है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल में बाहर से गुंडे लाए थे. ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति बीजेपी ने तोड़ी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करने वाली प्रियंका शर्मा ने रिहाई के बाद कहा कि मैं माफी नहीं मागूंगी. उन्होंने कहा कि मुझे कल जमानत मिली, लेकिन उसके बाद भी 18 घंटे तक मुझे रखा गया. मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. मुझे माफी के लिए कहा जा रहा है. मैं माफी नहीं मागूंगी और केस लड़ूंगी. मंगलवार को SC ने रिहाई का आदेश देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित माफी मांगनी होगी.
चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी के आरोपों का टीएमसी जवाब देगी. टीएमसी दोपहर 2 बजे दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के विरोध में आज बीजे दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, विजय गोयल और हर्षवर्धन शामिल हुए.


अमित शाह ने कहा कि मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है. ममता दीदी आपकी एफआईआर से हम बीजेपी वाले नहीं डरते. हमारे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है फिर भी हमने अपना अभियान नहीं रोका है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के एफआईआर से बीजेपी डरने वाली नहीं है. बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों चुनाव आयोग चुप बैठा है? इन सब के बाद चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि रोड शो के दौरान अगर सीआरपीएफ के जवान नहीं होते तो वहां बचकर निकलना मुश्किल था. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है.
अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में हम 300 से अधिक सीटें जीतेंगे. 23 मई को ममता बनर्जी का दिन समाप्त होने वाला है. हम बंगाल में 23 से अधिक सीटें जीतेंगे.
अमित शाह ने कहा कि रोड शो से पहले पोस्टर फाड़ दिए गए. 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया.
अमित शाह ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और बीजेपी देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है. मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है.
ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नहीं, टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तोड़ी. जब कॉलेज का गेट बंद था तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मूर्ति कैसे तोड़ दी?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हिंसा के लिए टीएमसी जिम्मेदार है, बीजेपी नहीं. इस चुनाव में पश्चिम बंगाल के अलावा देश में कहीं भी हिंसा नहीं हुई है. अमित शाह ने कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई.
कोलकाता में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में कोलकाता में सीपीआईएम ने पदयात्रा निकालने का एलान किया है. यह पदयात्रा कोलकाता यूनिवर्सिटी से शुरू होकर जोहेदुआ पार्क तक जाएगी. सीताराम येचुरी समेत वामदलों के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में प्रियंका के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक प्रियंका को रिहा नहीं किया गया है.
समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने की कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने निंदा की और बीजेपी पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी द्वारा बंगाल के लोगों का यह अपमान कभी माफ नहीं किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर बैठक बुलाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11:30 बजे होगी बैठक.
टीएमसी ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल, सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल में प्रोफाइल फोटो में समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर का फोटो लगाया. टीएमसी ने बीजेपी पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में पार्टी ने यह कदम उठाया है.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दलित विरोधी है और वह दलितों को गुमराह कर रही है. बीजेपी शाही खर्चों वाली पार्टी है. नोटबंदी के नाम पर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर अपनी फ़ोटो की जगह ईश्वर चंद्र विद्यासागर की फोटो लगा ली है. बीजेपी पर उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर अपनी फ़ोटो की जगह ईश्वर चंद्र विद्यासागर की फोटो लगा ली है. बीजेपी पर उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है.
मंगलवार को कोलकाता में रोड शो के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज नई दिल्ली में रोड-शो करेंगे. रोड शो के दौरान हुए बवाल के मुद्दे पर बीजेपी ने कल चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

बैकग्राउंड

आखिरी चरण की वोटिंग के चार दिन बचे हैं. इससे पहले बयानबाजी के साथ-साथ राजनीतिक हिंसा भी हो रही है. कल ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड-शो में हंगामा खड़ा हो गया. गाड़ियां जला दी गई, पत्थरबाजी भी हुई. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं टीएमसी ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. आज इसी सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.


 


वहीं अन्य राजनीतिक घटनाक्रम की बात की जाए तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में रोड शो करेंगी. यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया है. प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. रोड शो के पहले वह देवरिया में एक जनसभा भी करेंगी.


 


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के अलवर जिले में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर अलवर का दौरा करेंगे. वह सुबह 9.30 बजे थानागाजी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल पंजाब के फरीदकोट और लुधियाना में रैली करेंगे.


 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार, झारखंड और प.बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह बिहार के पालीगंज, झारखंड के देवघर में एक-एक और पश्चिम बंगाल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.