लोकसभा चुनाव LIVE: EVM-VVPAT मिलान की मांग करने वाली याचिका SC से खारिज
LIVE
Background
लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले और एग्जिट पोल के दावों के बाद नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. आज सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता अलग-अलग बैठक करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज नई दिल्ली में एनडीए के नेताओं की बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम 7 बजे होटल अशोका में शुरु होगी जिसके बाद अमित शाह एनडीए नेताओं को डिनर भी देंगे. डिनर के लिए एनडीए के 29 नेताओ को बुलाया गया है. इस बैठक से पहले शाम 4 बजे बीजेपी मुख्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ पीएम मोदी और अमित शाह मुलाकात करेंगे.
चुनाव नतीजे आने से ठीक दो दिनों पहले कांग्रेस और दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता आज बैठक करेंगे. इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार बनाने के दावे के लिए गैर-एनडीए गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी. साथ ही सभी पार्टियां चुनाव आयोग जाएंगी और VVPAT और EVM मशीन के मिलान में अंतर होने पर दोबारा काउंटिंग की मांग करेगी.
चुनाव आयोग में आज तीनों चुनाव आयुक्तों की एक अहम बैठक होनी है. यह बैठक चुनाव आयोग अशोक लवासा के मतभेद के मुद्दे पर होनी है. चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को आचार संहिता के अलग-अलग मामलों में क्लीन चिट दिए जाने के मामले में अपना विरोध दर्ज करवाते हुए कहा था कि उनका इस मामले में अलग मत है और चुनाव आयोग के फैसले में उनके मत को जगह नहीं दी गई.