एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव: PM मोदी बोले- 'महामिलावटी गिरोह' EVM के बाद चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकाल रहा है
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार थम जाएगा. पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और बिहार में दो जनसभा को संबोधित करेगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कांग्रेस के गढ़ अमेठी में होंगे और रोड शो करेंगे. अमेठी से बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी भी आज अमेठी में रहेंगी. वह अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करेंगी. अमेठी में 6 मई को चुनाव होने है जिसके लिए आज प्रचार अभियान थम जाएगा. राहुल गांधी आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
16:44 PM (IST) • 04 May 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाल्मिकीनगर में एक रैली में कहा कि चार चरण के मतदान के बाद सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है. वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है. इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं. हताश ‘‘महामिलावटी गिरोह’’ ने पहले मोदी और फिर ईवीएम को गालियां दी और अब उन्होंने चुनाव आयोग पर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है. यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है.
16:41 PM (IST) • 04 May 2019
16:09 PM (IST) • 04 May 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नम्बर वन' के रूप में समाप्त हुआ था.
16:02 PM (IST) • 04 May 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अमेठी में रोड शो किया और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के लिए वोट मांगे. इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं.
14:18 PM (IST) • 04 May 2019
योगगुरु रामदेव और अन्य संत ने हरिद्वार के एसएसपी से मुलाकात कर सीताराम येचुरी के खिलाफ एसएसपी शिकायत की. येचुरी ने कहा था कि हिन्दू लोग हिंसक नहीं हो सकते, यह कहना गलत है. रामायण और महाभारत में हिंसा के अनेक उदाहरण देखे गए हैं और हिन्दू शासकों ने भी हिंसा किए हैं.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
Celebrities
क्रिकेट
हिमाचल प्रदेश
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion