लोकसभा चुनाव LIVE: दूसरे दौर का चुनाव हुआ पूरा, देशभर में 66% मतदान हुआ
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8 और असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर की दो सीटें शामिल है. इसके साथ ही मणिपुर और पुडुचेरी में एक सीट के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग होगी. पहले चरण में 11 अप्रैल को लोकसभा की 91 सीटों पर 20 राज्यों में मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई तक सात चरणों में वोट डाला जाना है.
इन पर रहेगी सबकी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले कुछ दिन में देशभर में दौरे कर अपने अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और जनता से वोट मांगे. इस दौर में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, सदानंद गौडा और पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली और राज बब्बर, नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता हेमा मालिनी और डीएमके के दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई शामिल हैं.
ओडिशा में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजाम जिले में अपने गृहक्षेत्र हिंजली से और बरगढ़ के बिजेपुर से मैदान में हैं. लोकसभा सीटों के लिए जहां पांच महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं विधानसभा सीटों के लिए 25 महिला प्रत्याशी हैं.