लोकसभा चुनाव LIVE: पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस, SP, BSP का एक ही मंत्र है, जात-पात जपना और जनता का माल अपना'
LIVE
Background
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली के दौरे पर होंगे. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक और अमेठी में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी आज उन्नाव और बाराबंकी जिले के दौरे पर रहेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे तक कन्नौज में पीएम मोदी की सभा के लिए रहेंगे. उसके बाद वह तीन और जनसभा को संबोधित करेंगे. बीएसपी अध्यक्ष मायावती मध्य प्रदेश के रीवा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे. जिन सीटों पर चौथे चरण के अंतर्गत चुनाव होने वाले हैं, उनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश की छह, ओडिशा की छह, बिहार की पांच व झारखंड की तीन सीटें शामिल हैं.