Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में 75% मतदान रिकॉर्ड किया गया, मिजोरम में भी 75% वोटिंग
LIVE
![Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में 75% मतदान रिकॉर्ड किया गया, मिजोरम में भी 75% वोटिंग Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में 75% मतदान रिकॉर्ड किया गया, मिजोरम में भी 75% वोटिंग](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
Madhya Pradesh (MP) and Mizoram Election Voting LIVE: मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. आज मतदान के दौरान मध्य प्रदेश में करीब 100 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की भी है. मध्य प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे शिवराज सिंह चौहान को इस बार कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. वहीं मिजोरम में फिलहाल कांग्रेस सत्तारूढ़ है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मध्य प्रदेश और मिजोरम में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. एमपी में 75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल कांताराव ने कहा कि कुल मिलाकर ईवीएम की 100 मशीनों को गड़बड़ी के बाद बदला गया. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई. इसके अलावा सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी उपयोग में लाए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)