एक्सप्लोरर
Advertisement
Madhya Pradesh (MP) Election Results Live Updates: बीजेपी से कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस ने राज्यपाल से मांगा मिलने का वक्त
LIVE
Background
Madhya Pradesh (MP) Assembly Election Results Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. आज ये तय हो जायेगा की मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों से जारी शिवराज कायम रहता है या फिर कांग्रेस 15 साल बाद एक बार फिर से सत्ता के सिंहासन पर काबिज होती है. मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 में किया गया था. मध्य प्रदेश में सबसे लंबे वक्त तक सीएम का पद संभालने के रिकॉर्ड वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 165 सीटें (44.88 प्रतिशत) जीत कर सत्ता की हैट्रिक लगाई थी. वहीं उस वक्त कांग्रेस को 58 सीटें (36.38 प्रतिशत), बीएसपी को 4 सीटें (6.29 प्रतिशत) और अन्य के खाते में 3 सीटें (5.38 प्रतिशत) आई थीं. अब मतगणना से तय होगा कि प्रदेश में शिवराज की सत्ता कायम रहती है या फिर कोई नया शख्स सीएम पद संभालता है. आज हम आपको मध्य प्रदेश और विधानसभा चुनाव से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
1. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभी सीटें हैं, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 115+1 सीट जीतना जरूरी है.
2. मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी सत्ता में है,वहीं शिवराज सिंह रिकॉर्ड 13 साल से सीएम का पद संभाले हुए हैं.
3. बीजेपी से पहले कांग्रेस ने 1993 से लेकर 2003 तक 10 साल सत्ता की बागडोर संभाली थी. उस वक्त दिग्विजय सिंह सूबे के मुखिया रहे थे.
4. मध्य प्रदेश में वर्तमान चुनाव को मिलाकर अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. सूबे में पहली बार चुनाव 1951 में हुये थे.
5. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
6. मध्य प्रदेश में कुल मिलाकर 75.05 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जो पिछली बार के मुकाबले लगभग 3 फीसदी ज्यादा है.
7. मध्य प्रदेश में इस बार कुल 5,04,95,251 मतदातों को मताधिकार हासिल था. जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.
8. मध्य प्रदेश में चुनावी बाजी जीतने के लिए पीएम मोदी ने 13, राहुल गांधी ने 27, अमित शाह ने 25 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 रैलियां की थी.
1. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभी सीटें हैं, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 115+1 सीट जीतना जरूरी है.
2. मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी सत्ता में है,वहीं शिवराज सिंह रिकॉर्ड 13 साल से सीएम का पद संभाले हुए हैं.
3. बीजेपी से पहले कांग्रेस ने 1993 से लेकर 2003 तक 10 साल सत्ता की बागडोर संभाली थी. उस वक्त दिग्विजय सिंह सूबे के मुखिया रहे थे.
4. मध्य प्रदेश में वर्तमान चुनाव को मिलाकर अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. सूबे में पहली बार चुनाव 1951 में हुये थे.
5. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
6. मध्य प्रदेश में कुल मिलाकर 75.05 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जो पिछली बार के मुकाबले लगभग 3 फीसदी ज्यादा है.
7. मध्य प्रदेश में इस बार कुल 5,04,95,251 मतदातों को मताधिकार हासिल था. जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.
8. मध्य प्रदेश में चुनावी बाजी जीतने के लिए पीएम मोदी ने 13, राहुल गांधी ने 27, अमित शाह ने 25 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 रैलियां की थी.
23:31 PM (IST) • 11 Dec 2018
मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर बनी हुई है. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिशें तेज़ कर दी. कांग्रेस ने आज रात में ही राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. हालांकि, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने फाइनल नतीजों से पहले समय देने से इंकार कर दिया है.
23:24 PM (IST) • 11 Dec 2018
मध्य प्रदेश के चुनावी रुझानों में बीजेपी से कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है. रुझानों में कांग्रेस अभी भी बहुमत से 2 सीटे दूर है. जबकि बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है.
22:34 PM (IST) • 11 Dec 2018
कुछ घंटे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि रात 10 बजे तक चुनावी नतीजों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. हालांकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती अब भी जारी है. सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिती मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है. यहां कांग्रेस 114 तो बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य को अभी भी 7 सीटों पर बढ़त हासिल है.
22:19 PM (IST) • 11 Dec 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिली करारी हार को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम विनम्रता के साथ लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें इन राज्यों की सेवा करने का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया है.”
20:40 PM (IST) • 11 Dec 2018
कांग्रेस ने दो बड़े नेताओं ए.के. एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्ज़र्वर बनाकर मध्य प्रदेश रवाना किया है. बता दें कि एमपी में अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर जारी है. बीजेपी 110 और कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
तमिल सिनेमा
हेल्थ
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion