Madhya Pradesh (MP) Election Results Live Updates: बीजेपी से कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस ने राज्यपाल से मांगा मिलने का वक्त

Madhya Pradesh (MP) Election Results Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. आज ये तय हो जायेगा की मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों से जारी शिवराज कायम रहता है या फिर कांग्रेस 15 साल बाद एक बार फिर से सत्ता के सिंहासन पर काबिज होती है. बीजेपी महासचिव और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीया ने कहा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार मध्य प्रदेश में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनावी बाजी जीतने के लिए पीएम मोदी ने 13, राहुल गांधी ने 27, अमित शाह ने 25 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 रैलियां की थी. इस वक्त बीजेपी 108 और कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Dec 2018 11:35 PM
मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर बनी हुई है. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिशें तेज़ कर दी. कांग्रेस ने आज रात में ही राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. हालांकि, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने फाइनल नतीजों से पहले समय देने से इंकार कर दिया है.
मध्य प्रदेश के चुनावी रुझानों में बीजेपी से कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है. रुझानों में कांग्रेस अभी भी बहुमत से 2 सीटे दूर है. जबकि बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है.
कुछ घंटे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि रात 10 बजे तक चुनावी नतीजों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. हालांकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती अब भी जारी है. सबसे ज्यादा असमंजस की स्थिती मध्य प्रदेश में देखने को मिल रही है. यहां कांग्रेस 114 तो बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य को अभी भी 7 सीटों पर बढ़त हासिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिली करारी हार को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम विनम्रता के साथ लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें इन राज्यों की सेवा करने का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया है.”
कांग्रेस ने दो बड़े नेताओं ए.के. एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्ज़र्वर बनाकर मध्य प्रदेश रवाना किया है. बता दें कि एमपी में अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर जारी है. बीजेपी 110 और कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस ने दो बड़े नेताओं ए.के. एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्ज़र्वर बनाकर मध्य प्रदेश रवाना किया है. बता दें कि एमपी में अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर जारी है. बीजेपी 110 और कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में सुबह से ही रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब कई घंटे बीत जाने के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि रात 10 बजे तक ही एम पी चुनावों की तस्वीर साफ हो पाएगी.
कांग्रेस और बीजेपी मध्य प्रदेश में बहुमत हासिल करने के लिए अभी भी संघर्ष कर रही है. हालांकि कांग्रेस रुझानों में स्पष्ट बहुमत पाने के बेहद करीब है. रुझानों में कांग्रेस 114 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 108 सीटों पर आगे है. अन्य को 8 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है.
मध्य प्रदेश के रुझानों में पहली बार कांग्रेस 118 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब हुई है. जबकि बीजेपी रुझानों में हारती नज़र आ रही है उसके पास अभी सिर्फ 101 सीटों पर ही बढ़त है. अन्य 10 सीटों पर आगे चल रही है.
पल पल बदल रहा है मध्य प्रदेश का रुझान, कांग्रेस और बीजेपी में देखने को मिल रही है कांटे की टक्कर. अब कांग्रेस 113 सीटों पर आगे. बीजेपी 107 पर फिसली. अन्य को 10 सीटों की बढ़त.
बुधनी के बाद मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट भी काफी हाई प्रोपाइल है. इस सीट से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं. भूपेंद्र सिंह का सामना कांग्रेस के अरुणोदय चौबे से हो रहा है. पिछले चुनाव में भी मुकाबला इन दोनों के बीच ही था. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी-111 कांग्रेस- 109 पर
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 114 और कांग्रेस 106 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश से बीजेपी-कांग्रेस के बीच जारी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. रुझानों में बीजेपी 109, कांग्रेस 110 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश की चुरहट विधानसभा सीट काफी चर्चा में है. बीजेपी ने जहां इस बार शारदेंदु तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने अजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. ताजा जानकारी के मुताबिक अजय सिंह पीछे चल रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो कांग्रेस 111, बीजेपी 108 और अन्य 11 सीटों पर आगे है.

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं जिन पर आज काउंटिंग हो रही है. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 116 सीटों को जीतना जरूरी है. अब तक के पल-पल बदल रहे नतीजों को देखते हुए इसे वोट पर्सेटेंज का इफेक्ट कहा जा सकता है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 112 और कांग्रेस 109 सीटों पर आगे है. बता दें कि बीजेपी अन्य 10 विधायकों के संपर्क में भी है.
मध्य प्रदेश में पल-पल बदलते नतीजों ने खलबली मचा रखी है. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे निकल रही है. कई बार नतीजे टाई भी हो जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक
बढ़त बरकरार रखते हुए बीजेपी 113 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 108 पर काबिज है.

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के पर आज काउंटिंग हो रही है. कहा जा रहा है कि आज के नतीजे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टियों की किस्मत का फैसला कर देंगे. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने 112 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है वहीं कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभी सीटें हैं, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 115+1 सीट जीतना जरूरी है. फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है - ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 110, कांग्रेस 107 पर
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में एक बार फिर नतीजे टाई हो गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दोनों पार्टियां 109-109 सीट पर काबिज हैं.
मध्य प्रदेश में हर पल आंकड़े बदल रहे हैं. कभी बीजेपी आगे निकलते दिख रही है तो कभी कांग्रेस भारी पड़ रही है. रुझानों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश एकलौता ऐसा राज्य है जहां इतनी उठापटक हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस- 113 बीजेपी-104, अन्य-13
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं बीजेपी 103 पर है.
मध्य प्रदेश का खेल दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी-कांग्रेस जैसी दिग्गज पार्टियों की साख दाव पर लगी हुई है. कभी टाई तो कभी बहुमत की स्थिति बन रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक बार फिर नतीजे टाई हो गए हैं. दोनों पार्टियां 110- 110 सीटों पर हैं.
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 10 विधायकों के संपर्क में है.

मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांति लाल भूरिया के बेटे पीछे चल रहे हैं. बता दें कि कांग्रेसी नेता ने परिवार के साथ वोट डाला था और बेटे ने जीत का दावा भी किया था.

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. कुछ समय तक कांग्रेस के नीचे रहने के बाद बीजेपी बहुमत के करीब है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी-113 कांग्रेस- 108

मध्य प्रदेश में VIP सीट इंदौर से आकाश विजयवर्गीय आगे, बुधनी सीट से शिवराज आगे
मध्य प्रदेश में फिर पलटी बाजी, 112 सीटों पर आगे निकली बीजेपी कांग्रेस 108 पर
मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर हो रही है काउंटिंग- अब तक आए रुझानों में पिछड़ी बीजेपी. बता दें कि बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर
मध्य प्रदेश में अब तक आए रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. रुझानों से खुश कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ पर फूलों की बारिश की. ताजा आंकड़े- कांग्रेस- 115 बीजेपी-103
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में वोटों गिनती हो रही है. रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. नतीजों पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी नतीजों का इंतजार करिए. राज्य में कांग्रेस की बढ़त पर उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को हल्के में लिया. टिकट बांटने में भी गलती हुई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस-115, बीजेपी-103
हर गुजरते पल के साथ मध्य प्रदेश के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखन को मिल रहा है.शुरूआत से ही कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक- कांग्रेस-116, बीजेपी 102 और 12 सीटों पर अन्य

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त ने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है. खेल पल-पल दिलचस्प होता जा रहै है. कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे निकल रही है. कई बार नतीजे टाई भी हो जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में मामला फंसने पर संबित पात्रा ने कहा कि, थोड़ी देर और इंतजार करने की आवश्यक्ता है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को काउंटिंग पूरे होने का इंतजार करना चाहिए जिसके बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आ पाएगी. ताजा आंकड़े- कांग्रेस- 116, बीजेपी-101
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त बरकरार- 117 सीटों पर चल रही है आगे, बीजेपी 99 पर
ताजा आंकड़ोें के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने फिर बनाई बढ़त, 117 सीटों पर चल रही है आगे- बीजेपी 97 पर.
मध्य प्रदेश में आंकड़े पल-पल बदल रहे हैं.कांग्रेस 112 तो बीजेपी 102 सीटों पर चल रही है आगे, किसी पार्टी को बहुुमत नहीं मिला है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. रुझानों में बीजेपी 100 के आंकड़े से खिसक कर एक पायदान नीचे 99 पर आ गई है वहीं कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में फंस सकती है विधानसभा, दो बार नतीजे टाई होने के बाद आगे निकली बीजेपी, बीजेपी 110 कांग्रेस -108 पर
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है. बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में वोटों गिनती हो रही है. रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. पल-पल आंकड़े बदल रहे हैं. कई बार लड़ाई टाई के साथ बहुत दिलचस्प भी रह रही है. कांग्रेस- 109, बीजेपी 109
मध्य प्रदेश में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं औऱ किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर जरूर रही. ऐसे में बता दें कि अन्य का रोल काफी मायने रखेगा. मध्य प्रदेश में चुनावी बाजी जीतने के लिए पीएम मोदी ने 13, राहुल गांधी ने 27, अमित शाह ने 25 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 रैलियां की थी.
मध्य प्रदेश में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं इसके मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस-बीजेपी में दो बार नतीजे टाई भी रहे.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी की टक्कर जारी, कांग्रेस- 110 बीजेपी -110
मध्य प्रदेश में इस बार कुल 5,04,95,251 मतदातों को मताधिकार हासिल था. जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.
दिलचस्प हुई मध्य प्रदेश की लड़ाई कांग्रेस-बीजेपी में टाई. दोनों 109 10 9 सीटों पर. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभी सीटें हैं, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 115+1 सीट जीतना जरूरी है. फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है - बीजेपी 108, कांग्रेस 106 पर
बीजेपी महासचिव और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीया ने कहा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार
मध्य प्रदेश में वर्तमान चुनाव को मिलाकर अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. सूबे में पहली बार चुनाव 1951 में हुये थे. ताजा रुझान के मुताबिक मध्य प्रदेश की रऊ सीटे से जीतू पटवारी और VIP सीट इंदौर से अजय विजयवर्गीय पीछे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर काउंटिंग- फिर आगे निकली कांग्रेस- कांग्रेस 110 बीजेपी 103
मध्य प्रदेश में अब तक आए रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने पार किया 100 का आंकड़ा, कांग्रेस-108 बीजेपी-101
मध्य प्रदेश में 106 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस, बीजेपी 99 पर
मध्य प्रदेश: 230 में से 200 सीटों पर आए रूझानों में कांग्रेस की बढ़त बरकरार 102 सीटों पर चल रही है आगे, बीजेपी 96 पर

मध्य प्रदेश की VIP सीट इंदौर से अजय विजयवर्गीय पीछे
मध्य प्रदेश में इस बार कुल मिलाकर 75.05 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जो पिछली बार के मुकाबले लगभग 3 फीसदी ज्यादा है. ताजा रुझान- कांग्रेस 98 बीजेपी 90
मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर 94 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस बीजेपी 87 पर
मध्य प्रदेश में कांग्रेस बढ़त बरकरार 92 सीटों पर चल रही है आगे, बीजेपी 85 पर
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बनाई बढ़त 90 सीटों पर हुई आगे, बीजेपी 85 पर
मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर काउंटिंग- फिर आगे निकली कांग्रेस- कांग्रेस 85 बीजेपी 83
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बनाई बढ़त 83 सीटों पर हुई आगे, कांग्रेस 82 पर
मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर- कांग्रेस से सिर्फ 2 सीटें पीछे बीजेपी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच लगी हुई है होड़- 82 सीटों पर आगे हुुई कांग्रेस, बीजेपी 76 पर
मध्य प्रदेश में 80 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस, बीजेपी 72 पर
मध्य प्रदेश में 78 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस, बीजेपी 68 पर
मध्य प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ रही हैं कांग्रेस, कांग्रेस -72 बीजेपी-62
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 66 बीजेपी 58 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त बरकरार 62 सीटों पर चल रही है आगे, 54 सीटों पर बाजेपी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में खराब हुई 1 EVM मशीन, अब तक 60 सीटों पर कांग्रेस 54 सीटों पर बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी को पछाड़ते हुए आगे चल रही है कांग्रेस: कांग्रेस-49 बीजेपी-44
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 40 और बीजेपी 34 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में 32 सीटों पर बीजेपी 29 सीटों पर कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश में VIP सीटों के रुझान- बुधनी सीट से शिवराज आगे. बीजेपी 30 कांग्रेस 27 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी 22 और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश के बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे- बीजेपी 20 और कांग्रेस 17 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर चल रही है काउंटिंग- बीजेपी 13 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी 9 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी 8 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे- मध्य प्रदेश में वर्तमान चुनाव को मिलाकर अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. सूबे में पहली बार चुनाव 1951 में हुये थे.
मध्य प्रदेश के रीवा से आगे चल रही है बीजेपी- मध्य प्रदेश में 230 विधानसभी सीटें हैं, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 115+1 सीट जीतना जरूरी है
मध्य प्रदेश में आगे निकली बीजेपी- मध्य प्रदेश में सबसे लंबे वक्त तक सीएम का पद संभालने के रिकॉर्ड वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 165 सीटें (44.88 प्रतिशत) जीत कर सत्ता की हैट्रिक लगाई थी.
मध्य प्रदेश में बीजेपी बनाम कांग्रेस- 3 सीटों पर बीजेपी तो 2 पर कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश के दतिया और चित्रकूट से बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश में काउंटिंग जारी- 2 सीटों पर कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर काउंटिंग- कांग्रेस 1 सीट से आगे
मध्य प्रदेश के गुना में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- एमपी में आ रही है कांग्रेस की सरकार
थोड़ी देर में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू होगी. मुख्य तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है मुकाबला. पिछले 15 सालों से सूबे में है बीजेपी की सरकार.

बैकग्राउंड

Madhya Pradesh (MP) Assembly Election Results Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. आज ये तय हो जायेगा की मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों से जारी शिवराज कायम रहता है या फिर कांग्रेस 15 साल बाद एक बार फिर से सत्ता के सिंहासन पर काबिज होती है. मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 में किया गया था. मध्य प्रदेश में सबसे लंबे वक्त तक सीएम का पद संभालने के रिकॉर्ड वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 165 सीटें (44.88 प्रतिशत) जीत कर सत्ता की हैट्रिक लगाई थी. वहीं उस वक्त कांग्रेस को 58 सीटें (36.38 प्रतिशत), बीएसपी को 4 सीटें (6.29 प्रतिशत) और अन्य के खाते में 3 सीटें (5.38 प्रतिशत) आई थीं. अब मतगणना से तय होगा कि प्रदेश में शिवराज की सत्ता कायम रहती है या फिर कोई नया शख्स सीएम पद संभालता है. आज हम आपको मध्य प्रदेश और विधानसभा चुनाव से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


1. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभी सीटें हैं, किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 115+1 सीट जीतना जरूरी है.
2. मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी सत्ता में है,वहीं शिवराज सिंह रिकॉर्ड 13 साल से सीएम का पद संभाले हुए हैं.
3. बीजेपी से पहले कांग्रेस ने 1993 से लेकर 2003 तक 10 साल सत्ता की बागडोर संभाली थी. उस वक्त दिग्विजय सिंह सूबे के मुखिया रहे थे.
4. मध्य प्रदेश में वर्तमान चुनाव को मिलाकर अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. सूबे में पहली बार चुनाव 1951 में हुये थे.
5. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
6. मध्य प्रदेश में कुल मिलाकर 75.05 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जो पिछली बार के मुकाबले लगभग 3 फीसदी ज्यादा है.
7. मध्य प्रदेश में इस बार कुल 5,04,95,251 मतदातों को मताधिकार हासिल था. जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे.
8. मध्य प्रदेश में चुनावी बाजी जीतने के लिए पीएम मोदी ने 13, राहुल गांधी ने 27, अमित शाह ने 25 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 रैलियां की थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.