Maharashtra Election Results LIVE 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का बड़ा कमाल, 40 सीटों पर आगे
LIVE
Background
Election Results 2019: लगभग डेढ़ महीने तक चले हिन्दुस्तान के सबसे बड़े पर्व का नतीजा आज सबसे सामने होगा. भारतीय लोकतंत्र के लोकसभा चुनावों के नतीज़ों के साथ आज ये तय हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर इस बार कौन बैठेगा. लेकिन देश का पीएम बनने के लिए जिस राष्ट्र के नतीजे बेहद अहम हैं वो है महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. वहीं विधानसभा की राज्य में 288 सीटें हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 123 सीटें मिली थी. वहीं बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना को 63 सीटें मिली थी. कांग्रेस 42 सीटों के साथ तीसरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीटें मिली थी. अन्य के खाते में 19 सीटें गई थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी राज्य में 24 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 23 पर जीत दर्ज की थी. वहीं सहयोगी शिवसेना ने 18 सीट दर्ज की थी. इसके अलावा एनसीपी को 4, कांग्रेस को 2 और स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिला था.
बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2014 में 27.3 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, शिवसेना को 19.4 प्रतिशत मत मिले थे. वहीं कांग्रेस को 18.1 प्रतिशत वोट मिले थे.