ममता की मेगा रैली: 4 सीएम, 6 पूर्व सीएम सहित एक पूर्व पीएम का बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल
ममता बनर्जी की रैली में पश्चिम बंगाल के कोने-कोने से लोग आए हैं. रैली में 4 वर्तमान सीएम, 6 पूर्व सीएम सहित एक पूर्व प्रधानमंत्री बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. इस रैली को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की राह में बड़ा कदम माना जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरैली को गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस समय देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है. विधायक जिग्नेश ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ आना होगा.
रैली को यशवंत सिन्हा ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए मंच पर उपस्थित सभी दलों के नेता प्रण लें कि लोकसभा चुनाव में तमाम जगहों पर बीजेपी उम्मीदवार के विरोध में वो सब मिलकर सिर्फ एक उम्मीदवार उतारेंगे.
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में मेगा रैली का आज आयोजन किया जा रहा है. इसमें 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. यहां जानें रैली में किसने क्या कहा.
रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके नेता एके स्टालिन, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला शामिल हुए हैं.
ममता बनर्जी की रैली में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कोलकाता का रैली ग्राउंड पूरी तरह लोगों से भरा हुआ है. मंच का संचालन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद कर रही हैं. वह खुद ही नेताओं को बारी-बारी से मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित कर रही हैं.
यूनाइटेड इंडिया रैली को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बंगाल जो आज सोचता है वह देश कल सोचता है. उन्होंने रैली में पीएम मोदी को नोटबंदी और फसल बीमा जैसी असफलत योजनाओं के लिए देश से माफी मांगने के लिए कहा.
ममता बनर्जी की रैली में बोलते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से वर्तमान में देश को चलाया जा रहा है वह खतरनाक है. हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने रैली में कहा कि देश में इतना अधिक झूठ किसी सरकार ने नहीं बोला है. उन्होंने कहा कि इससे पहले इस तरह सरकारी संस्थाओं को कमजोर कभी नहीं किया गया.
ममता बनर्जी की रैली में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बादल छंट रहे हैं और राजनीतिक दलों के समूह का इन्द्रधनुष बन रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन होने का सही समय आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -