देश के इन वीर जवानों ने सुकमा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए दे दी अपनी जान की आहुति
शहीद चंद्र एच एस कर्नाटका के हसन जिले के हारादूरू गांव के निवासी थे. चंद्र एच एस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहीद धर्मेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के भिरायधर गांव के निवासी थे. यादव कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.
शहीद एन एन सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चीतबड़ागांव के निवासी थे. सिंह कॉन्स्टेबल के पद तैनात थे.
शहीद लक्ष्मण राजस्थान के अलवर जिले के सुंदरवादी गांव के रहने वाले थे. लक्ष्मण सुकमा में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.
शहीद शोभित कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के चल्हाई गांव के निवासी थे. शर्मा सुकमा में कॉन्स्टेबल के पद पर तौनात थे.
शहीद जितेन्द्र सिंह मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ब्रह्मापुरी गांव के निवासी थे. सिंह सुकमा में कॉन्स्टेबल के पद तैनात थे.
शहीद कॉन्स्टेबल लंका ओडिया के पूरी जिले के रिबना नौयगांव के रहने वाले थे.
शहीद अजय कुमार यादव बिहार के मुंगेर जिले के सिकंदरपुर गांव के निवासी थे. यादव सुकमा में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में शहीद जवानों के नामों की लिस्ट हम आपको आगे की स्लाइड्स में बता रहे हैं. शहीद होने वालों जवानों में आर के एस तोमर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के तरासामा गांव के रहने वाले थे. तोमर सुकमा में एएसआई की पोस्ट पर तैनात थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -