बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश- डेरा प्रवक्ता
डेरा के पुराने प्रवक्ता के भागने के बाद अब डेरा ने संदीप मिश्रा को नया प्रवक्ता नियुक्त किया है. डेरा के नए प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने पहली बार एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर संदीप मिश्रा ने कहा कि दोनों के बीच बाप बेटी का पवित्र रिश्ता है, लेकिन उनके रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है.
डेरे में सुरंग होने के सवाल पर संदीप मिश्रा ने कहा, “डेरे में सुरंग को लेकर मीडिया में मनगढ़ंत खबरें चल रही हैं. डेरा में कोई भी सुरंग नहीं है. ऐसी सुरंग का कोई वजूद नहीं है.”
संदीप मिश्रा ने कहा, “हनीप्रीत बाबा राम रहीम की बेटी हैं. सार्वजनिक रूप से यह बात सबको पता है कि हनीप्रीत सिर्फ बाबा जी की बेटी हैं. हनीप्रीत मेरी और छह करोड़ डेरा प्रेमियों की बहन हैं. आज मीडिया छह करोड़ लोगों की बहन की इज्जत तार-तार कर रहा है.”
इसके अलावा राम रहीम के साथ अपने रिश्तो को लेकर भी हनीप्रीत सुर्खियों में हैं. राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत और डेरा प्रमुख के रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. इस दौरान डेरा से जुड़े कई लोगों ने मीडिया से बातचीत में खुलासे किए कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे और बाप बेटी का रिश्ता सिर्फ मुखौटा था.
इस इंटरव्यू में संदीप मिश्रा ने कई सवालों के जवाब दिए हैं, जिसमें उसने ये भी बताया है कि डेरा प्रमुख और हनीप्रीत के रिश्तों को लेकर चल रही खबरें कोरी अफवाह है और ये उन दोनों को बदनाम करने की साजिश है.
राम रहीम के जेल जाने के बाद से उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत चर्चा में बनी हुई है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है अचानक उसका गायब हो जाना. हनीप्रीत के गायब होने के बाद से ही देश के कई राज्यों की पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -