Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN PICS: पिछले 15 दिनों में देश भर में मिला 227 करोड़ से ज्यादा का काला धन
देश की जनता अपने पैसे के लिए लाइन में घंटो लगने को मजबूर है. बैंक में पैसा नहीं है एटीएम में पैसा नहीं है लेकिन धन कुबेरों के पास से नोटों का भंडार मिल रहा है. जयपुर, गुवाहाटी और रुद्रपुर में नई करेंसी की ताजा बरामदगी के बाद काले कैश का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोटबंदी के बाद पिछले पंद्रह दिनों में देश भर में 227 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद हुआ है. आपको समझाते हैं कि अगर ये पैसा एटीएम में जमा होता तो कितने लोगों का भला हो जाता.
8 दिसंबर को चेन्नई में माइनिंग माफिया के ठिकानों से 170 करोड़ बरामद हुए थे.
9 दिसंबर को मुंबई, हैदराबाद, पोरबंदर सहित कई शहरों से 2 करोड़ मिले.
10 दिसंबर को ही कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट मिले.
10 दिसंबर को वेल्लोर से 24 करोड़ रुपये बरामद हुए.
तीन दिन पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के लॉ फर्म में 13 करोड़ 65 लाख कैश मिला.
जयपुर में करीब दो करोड़ की नई करेंसी पकड़ी गई है.
गुवाहाटी में सीआईडी ने 1 करोड़ 54 लाख की नई करेंसी बरामद की है.
जरा सोचिए 227 करोड़ रुपये अगर लाइन में खड़े आम आदमी को मिलता या फिर एटीएम में डाला जाता तो किसे कितना रुपया मिल जाता. 2-2 हजार रुपये एक आदमी को दिये जाते तो 11 लाख 35 हजार लोगों को मिल सकते थे. 40 लाख रुपये डालकर 567 एटीएम भरे जा सकते थे.
एक छोटे शहर में करीब बीस एटीएम होते हैं ऐसे में 28 शहरों के एटीएम इससे भरे जा सकते थे. लेकिन आपका पैसा धन कुबेरों के पास भरा हुआ है और तमाम दावों के बावजूद बैंक और एटीएम में पैसा नहीं आ रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -