नई दिल्ली/चंडीगढ़ : रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली महिला रेसलर साक्षी मलिक की माँ चाहती है कि साक्षी के होने वाले पति भी रेसलर हों. जीत के बाद ख़ुशी में सराबोर साक्षी की माँ सुदेश मलिक ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वो जब और जिससे कहेगी उससे साक्षी की शादी कर देंगे. लेकिन, उसका पति ऐसा हो जो साक्षी के व्यवहार को समझे और उसके शेड्यूल में उसकी हेल्प भी करे.
उनकी माँ दूर करना चाहती हैं साक्षी की एक आदत
हर माँ चाहती है कि उसके बच्चे में कोई बुरी आदत न हो. तो ऐसे में साक्षी की माँ उनकी किस बुरी आदत को बदलना चाहती हैं. दरअसल साक्षी एक बहुत ही अनुशासित और समय का पालन करने वाली रेसलर हैं. जिसकी वजह से आज तक वो अपने परिवार के साथ किसी भी फंक्शन या समारोह में नहीं गयीं. साक्षी की माँ चाहती हैं कि वो काश इस आदत को बदल सकें.
अच्छी आदत- पंचुअल है साक्षी
साक्षी की माँ को गर्व है कि उनकी बेटी ने रियो ओलंपिक के 12 दिन से चले आ रहे पदक के सूखे को खत्म कर दिया. लेकिन, उनकी साक्षी की सबसे अच्छी आदत की तारीफ करते हुए वो नहीं थकती हैं. वो ये कि साक्षी अपनी रूटीन की बहुत पक्की हैं.
साक्षी का अब तक सफर
देश की पहली महिला रेसलर जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता. साक्षी मालिक मैडल जीतने के कारनामे पहले भी कई बार कर चुकी हैं. उन्होंने 12th, 13th और 14th जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. वो 14th और 15th सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज के अलावा 16th सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुकी हैं. जूनियर आसियान चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज़ जीता. 34th नेशनल गेम्स में उनके नाम ब्रॉन्ज रहा है. 2013 के कामनवेल्थ गेम्स में भी साक्षी ने देश को ब्रॉन्ज़ दिलाया था.
ऐसे की है पढ़ाई
1st क्लास से लेकर 9th क्लास तक वे डीएवी सेंटेनरी ( centenary) पब्लिक स्कूल रोहतक, 9th क्लास से लेकर 12th क्लास तक वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक और 11th से 12th ( आर्ट्स विद मैथ्स) किया. इसके साथ ही B.A. वैश्य महिला महाविद्यालय (2013) और मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन ( MD University) से किया.
साक्षी को कैसा दूल्हा चाहिए ? उनकी मां ने किया खुलासा
ABP News Bureau
Updated at:
18 Aug 2016 09:49 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -