एक्सप्लोरर
ब्रिज हादसा: तस्वीरों में जानिए- कैसे लोग एक दूसरे पर चढ़ते गए और मौतें पसरती गईं
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29065058/63.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![चश्मदीद के मुताबिक सुबह 10.20 बजे के आस पास हादसा हुआ. हम लोगों ने फंसे लोगों को खींचकर निकाला, ब्रिज पर फिसलन भी हो गयी थी. एक दूसरे चश्मदीद ने बताया कि ब्रिज पर ज्याद जगह नहीं थी. एक बार लोग गिरना शुरू हुए तो फिर गिरते ही चले गए.य](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29121352/eye-witness-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चश्मदीद के मुताबिक सुबह 10.20 बजे के आस पास हादसा हुआ. हम लोगों ने फंसे लोगों को खींचकर निकाला, ब्रिज पर फिसलन भी हो गयी थी. एक दूसरे चश्मदीद ने बताया कि ब्रिज पर ज्याद जगह नहीं थी. एक बार लोग गिरना शुरू हुए तो फिर गिरते ही चले गए.य
2/7
![इसी समय पुल का शेड टूटने की अफवाह उड़ी और लोग एक दूसरे पर चढ़ते चले गए. घायलों को आस पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के मुख्य कारण का अभी तक पता नहीं चल सका.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29121003/253.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी समय पुल का शेड टूटने की अफवाह उड़ी और लोग एक दूसरे पर चढ़ते चले गए. घायलों को आस पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के मुख्य कारण का अभी तक पता नहीं चल सका.
3/7
![मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलंस पहुंच गई है और राहत और बचाव का काम जारी है. डिजास्टर मैनेजमेंट कविभाग की ओर से बतया गया है कि 22 लोग जब अस्पताल पहुंचे उनकी जान जा चुकी थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29121000/173.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलंस पहुंच गई है और राहत और बचाव का काम जारी है. डिजास्टर मैनेजमेंट कविभाग की ओर से बतया गया है कि 22 लोग जब अस्पताल पहुंचे उनकी जान जा चुकी थी.
4/7
![यह पुल परेल और परेल-एलफिंस्टन स्टेशन को जोड़ता है. इस स्टेशन का लोग वेस्टर्न लाइन से इस्टर्न लाइन को जोड़ने के लिए करते हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह मुंबई में काफी तेज बारिश हुई. इस बारिश से बचने के लिए लोग पुल पर ही रुक गए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29120957/134.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पुल परेल और परेल-एलफिंस्टन स्टेशन को जोड़ता है. इस स्टेशन का लोग वेस्टर्न लाइन से इस्टर्न लाइन को जोड़ने के लिए करते हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह मुंबई में काफी तेज बारिश हुई. इस बारिश से बचने के लिए लोग पुल पर ही रुक गए.
5/7
![भगदड़ के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है. ब्रिज पर भगदड़ को लेकर दो वजह सामने आ रही हैं. एक जानकारी के मुताबिक ब्रिज का शेड टूटने से भगदड़ मच गयी. दूसरी जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट की अफवाह भगदड़ की वजह बनी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29120954/124.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भगदड़ के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है. ब्रिज पर भगदड़ को लेकर दो वजह सामने आ रही हैं. एक जानकारी के मुताबिक ब्रिज का शेड टूटने से भगदड़ मच गयी. दूसरी जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट की अफवाह भगदड़ की वजह बनी.
6/7
![मुंबई के परेल-एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर सुबह 10.30 बजे बड़ी भगदड़ मची है. जानकारी के मुताबिक इस भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई और तीस से पैंतीस लोग घायल हैं. अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी बतायी जा रही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29120949/103.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई के परेल-एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर सुबह 10.30 बजे बड़ी भगदड़ मची है. जानकारी के मुताबिक इस भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई और तीस से पैंतीस लोग घायल हैं. अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी बतायी जा रही है.
7/7
![यह ब्रिज वेस्टर्न और इस्टर्न रेवले लाइन को जोड़ता है. आज छुट्टी और पीक ऑवर होने की वजह से ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/29120945/83.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह ब्रिज वेस्टर्न और इस्टर्न रेवले लाइन को जोड़ता है. आज छुट्टी और पीक ऑवर होने की वजह से ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी.
Published at : 29 Sep 2017 12:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)