मुंबई बारिश: मलाड में दीवार गिरने से 21 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुआवजे का किया एलान
LIVE
Background
मुंबई: मुंबई में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. मुंबई फिर से पानी वाले मिनी प्रलय की आहट महसूस कर रही है. मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. स्थित का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रशासन ने एक दिन सार्वजनिक छुट्टी का एलान कर दिया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बेहद जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें. पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीन अस्त व्यस्त हो गया है. मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाके के घर के बाहर भी पानी भर गया.
मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बाहर की है जहां सड़कों पर इतना पानी है कि सड़के गायब होकर स्विमिंग पूल में बदल गई है, इतना ज्यादा पाना भर गया कि एयरपोर्ट से बाहर आने वाले लोग निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट में एंट्री करने वाले लोग भी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर चारों तरफ पानी ही पानी भरा है. इस पानी में करोड़ों रूपए का सामान बर्बाद हो रहा है. वहीं जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर इतना पानी भर गया है कि मछलियां तैरने लगीं. एयरपोर्ट और आसपास के पूरे इलाके में पानी भर गया. पानी के सामने सब लाचार नजर आ रहे हैं.
जिन प्रमुख इलाकों में पानी भरा है उनमें भांडूप, थाणे, दादर, सिओन, माटुंगा, परेल और वडाला, माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड, दहिसर शामिल हैं. पानी भरने से इससे हर प्रकार का यातायात रुक गया है, जिससे सुबह से ही शहर भर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज मुंबई और इसके आसपास भारी बारिश की संभावना जताई है और अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.