मुंबई: बारिश ने आम लोगों के ही नहीं, उद्धव ठाकरे के घर भी डूबो दिए, देखिए- नेताओं के घर घुसा पानी
मुंबई के सियोन में भारी बारिश की वजह से सियोन रेलवे स्टेशन में पानी भर गया. रेलवे ट्रैक पानी में पूरी तरह डूब गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगातार बरसात के कारण न सिर्फ आम आदमी बल्कि कई बड़े हस्तियों के घर भी पानी घुस गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर में भी पानी घुस गया है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर पानी लगा हुआ है. पानी इतना है कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
सड़कों पर पानी भर जाने से न सिर्फ मुंबईकरों की परेशानी बढ़ी है बल्कि इस बारिश ने मुंबई पुलिस का भी बुरा हाल कर दिया है. मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित वाकोला पुलिस स्टेशन में पानी भर गया है. वहीं मुम्बई के साकीनाका पुलिस थाने में भी पानी भर गया है.
उद्धव ठाकरे के अलावा एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक का घर भी पानी से लबालब हो गया है. खुद नवाब मलिक ने घर में पानी घुसने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नवाब मलिक के घर में थोड़ा बहुत नहीं बल्कि घुटने तक पानी भर गया है, जिससे निपटने के लिए वह जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे है.
लगातार हो रही तेज बारिश मुंबई के लिए आफत बन गई है. सड़कों सहित रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है. बारिश का असर विमानों पर भी पड़ रहा है. एयरपोर्ट के रनवे पर पानी आ जाने की वजह से विमानों को डायवर्ट करना पड़ रहा है. मुंबई में बारिश के कारण लगभग 54 फ्लाइट्स को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. एहतियातन स्कूल और ऑफिस को आज बंद रखा गया है. वहीं, बारिश की वजह से दीवार गिरने की घटना में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -