LIVE: मुंबई में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई इलाकों में पानी भरा, स्कूलों की छुट्टी

मुंबई बारिश: भारी बारिश को देखते हुए आज मुंबई में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने मुंबई में अभी भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

ABP News Bureau Last Updated: 01 Jul 2019 10:39 AM
मध्य मुम्बई के परेल इलाके में भी भारी जलजमाव हो गया है. दक्षिण मुम्बई को पूर्वी उपनगरों से जोड़ने वाला रास्ता पानी भरने की वजह से ब्लॉक हो गया.
मुंबई में बीती रात 2 बजे तेज बारिश की वजह से घाटकोपर अमृत नगर परिसर में सालों पुराने पेड के गिरने से 10 ऑटो को नुक़सान हुआ है. लोगों का आरोप कि बीएमसी ने इस पुराने पेड़ की तरफ़ अनदेखी की, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.
मुंबई में कल सुबह आठ बजे से आज सुबह 6 बजे तक कहां कितनी बारिश हुई?
कोलाबा- 91.22 मिमी.
पूर्वी उपनगर- 78.11 मिमी.
पश्चिमी उपनगर- 55.59 मिमी.
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है. शहर में सायन और माटुंगा के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, लोकल गाड़ियां धीमे चल रही हैं. कुर्ला सीएसटी रोड पर भी पूरा पानी भर गया है. दूर दूर तक सड़कों पर केवल पानी ही दिख रहा है. लोगों को गाड़ियां चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से बच्चे घुटनों तक पानी में चलकर जा रहे हैं.



दादर ईस्ट में भारी बारिश की वजह से सड़कें समंदर बन गई है. स्कूल जाने वाले बच्चे सड़क पर ही स्वीमिंग का मजा ले रहे हैं.
चर्चगेट और मरीन लाइन के बीच ओवरहेड वायर पर बांस गिरने की वजह से लोकल सेवा ठप पड़ गई है. रेलवे ने कहा है कि ओवर हेड वायर को आधे घंटे में ठीक कर लिया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
मुंबई में हालात और भी बिगड़ सकते हैं. आज दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर समंदर में चार मीटर ऊंचा ज्वार उठने की आशंका है. रात में भी बारह बजकर 21 मिनट पर हाई टाइड का अलर्ट है. इस दौरान संमदर में पानी साढ़े तीन मीटर ऊपर चढ़ेगा.
समंदर में हाईटाइड की वजह से शहर से पानी निकासी का सिस्टम फेल होने का डर रहता है जिससे निचले इलाकों में जलभरवा की समस्या खड़ी हो सकती है.

बैकग्राउंड

मुंबई: मुंबई में लगातार बारिश जारी है. बीती रात मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. सायन, हिंदमाता, सांताक्रूज और खार सबवे में भी पानी भरने के गाड़ियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. वहीं, अंधेरी के एक सब वे में पानी भरने के बाद इसे बंद कर दिया गया है. भारी बारिश को देखते हुए आज मुंबई में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने मुंबई में अभी भारी बारिश होने की आशंका जताई है. जानें बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट.

यह भी पढ़ें-


गैस सिलेंडर सस्ता, RTGS/NEFT करने पर नहीं लगेगा फी, ट्रेनों का बदला समय, जानें आज से क्या कुछ बदल गया


 


कांग्रेस में इस्तीफों के बीच आज पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी


 


जायरा वसीम पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा- बॉलीवुड छोड़ना आपकी च्वाइस है लेकिन इसे नीचा मत दिखाइए


 


INDvsENG: मैच हारा भारत, लेकिन सोशल मीडिया पर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, देखें मजेदार मीम्स


 


वीडियो देखें-



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.