MUST WATCH: आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चों की ये तस्वीरें आपको झकझोर देंगी
देश का किसान कर्ज से परेशान है. हाल ही में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कर्ज से परेशान सैकड़ों किसान मौत को गले लगा चुके हैं. देश के कई राज्यों में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन भी किया है. दिल्ली में महाराष्ट्र से आए आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चों ने सरकार से किसानों का कर्जा माफ करने की अपील की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटोपी पहने बच्चों ने सरकार से अपील की है कि हमारी ओर भी ध्यान दिया जाए.
वहीं, किसानों से अपील की है कि खुदकुशी करना समस्या का हल नहीं है.
किसी ने अपनी टोपी पर लिखा है, ‘’हम आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चे हैं.’’ तो किसी ने अपील की है, ‘’किसानों आत्महत्या मत करो.’’
सभी तस्वीरें- अभिषेक कुमार
कर्ज में डूबे किसानों के ये बच्चे नासिक के त्र्यंबकेश्वर आश्रम में रहते हैं. आश्रम ही इनके खाने और रहने का इंतजाम करता है.
आश्रम ने कहा कि अभी ऐसे 1800 और बच्चे हैं जिनकी देख रेख के लिए कोई नहीं है. आश्रम की मांग है कि राज्य सरकार इन बच्चों के रहने, खाने-पीने और शिक्षा के लिए व्यवस्था करे. ताकि इनका भविष्य़ सुधर सके.
आश्रम का कहना है कि अभी आश्रम में करीब 300 ऐसे बच्चे रहते हैं जिनके किसान पिता ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
इनके दर्द का ये आलम है कि पूरे दिन जंतर-मतंर पर प्रदर्शन करने के बाद ये बच्चे शाम को गुरुद्वारा बंगला साहिब में खाना खाने जाते हैं.
इन बच्चों की टोपी पर झकझोर देने वाले संदेश लिखे हैं.
आत्महत्या कर चुके किसानों के ये बच्चे सफेद कपड़े पहने और सिर पर टोपी लगाए अपनी परेशानियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
दो दिन से जंतर मंतर पर कुछ बच्चे सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. इन बच्चों ने सिर पर टोपी लगाकार सरकार और देश के किसानों को समझाने की कोशिश की है कि आत्महत्या के बाद परिवार पर क्या गुज़रती है. बच्चों की इन तस्वीरों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -