देश के अलग अलग शहरों में नए साल के जश्न के रंग
सनी के साथ लोगों ने जम कर नए साल का स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए साल के जश्न में सनी लिओनी के डांस ने लगाए चार चांद, कोलकाता के न्यू टाउन में सनी के डांस पर थिरके लोग.
मुंबई में भी लोग नए साल के जश्न में झूमते, नाचते और गाते नजर आए.
वहीं ये तस्वीर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की है.
जहां लोगों ने कल्ब में बेली डांस का भी आनंद उठाया.
बीच के किनारे गोवा में भी लोगों ने नए साल का जम कर जश्न मनाया.
जहां लोगों ने कल्ब में डांस का आनंद भी उठाया.
दिल्ली से सटे फरीदाब में भी नए साल के जश्न का नजारा देखने को मिला.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी लोग नए साल के का जश्न मनाते दिखे.
नए साल के दौरान चेन्नई में आतिशबाजियों की तस्वीर
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आए.
देखें बैंगलूरु में नए साल के जश्न की तस्वीर को
बैंगलूरु में बेली डांसर ने नए साल के जश्न में खूबसूरती बढ़ाई. बड़ी संख्या में बेली डांसर के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोग.
अब आपको दिखाते हैं देश भर से नए साल के जश्न की अलग-अलग तस्वीरें
पूरे देश में जश्न की तस्वीरें आपने देखीं अब आपको दुनिया भर से नए साल के जश्न की तस्वीरें दिखाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हजारों लोग शहर के मशहूर पुल के ऊपर तरह-तरह की आतिशबाजी हुई..नदी किनारे पहुंचे लोग नए साल के जश्न में झूमते नाचते दिखे.
अपने देश के साथ सारी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. 31 दिसंबर की रात जैसे ही 12 बजे लोग नए साल के जश्न में डूब गए. देश के हर कोने से जश्न की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें सामने आईं. इस वक्त आपकी टीवी स्क्रीन पर देश के 6 शहरों की तस्वीरें हैं. ये देर शाम से शुरू हुआ जश्न है जो देर रात तक चला. घड़ी की सुई ने जैसे ही 12 बजने का इशारा किया लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी और जमकर झूमे नाचे. दिल्ली, मुंबई, गोवा, भोपाल, पटना और चेन्नई में जमकर जश्न मनाया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -