Odisha Election Results 2019 : ओडिशा में बीजेडी को 14 तो बीजेपी को 6 सीटों पर बढ़त
LIVE
Background
भुवनेश्वरः पूर्वी तट पर स्थित ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं. क्षेत्रफल के अनुसार ओड़िशा भारत का नौवां और जनसंख्या के हिसाब से ग्यारहवां सबसे बड़ा राज्य है. छत्रपों की सूचि में नवीन पटनायक काफी मजबूत माने जाते हैं. यही कारण है कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी नवीन पटनायक के किले में बीजेपी सेंधमारी नहीं कर पाई.
बीजेडी यहां से 20 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. मोदी लहर के बाद भी बीजेपी राज्य में मात्र 1 सीट जीत पाई थी. हालांकि कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी.
अगर बात करें यहां की रजनैतिक स्थिति की तो राज्य में कुल 147 विधानसभा सीटे है. 117 सीटें जीतकर नवीन पटनायक राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. वह बीजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पिता से विरासत में मिली राजनीति और पार्टी को वह कई साल से संभाल सकुशल ढ़ंग से संभाल रहे हैं. इनके पिता बीजू पटनाक कांग्रेस की सरकार में मंत्री और फिर राज्य में मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. राज्य की जनता के बीच साफ-सुथरी छवि और कुशल नेतृत्व के कारण जनता उनकी पार्टी के ऊपर साल 2000 से लगातार भरोसा जता रही है.
राज्य में मुख्य रूप से तीन पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. जिनमें बीजेपी, कांग्रेस और बीजेडी. इस बार के चुनाव में एक्जिट पोल के मुताबकि बीजेपी अपनी सीटों की संख्या बढ़ा सकती है.
चुनावी नतीजों से मिलेगा बिहार की सियासत को नई दिशा, कई बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला