IN PICS: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया राष्ट्रीय समर स्मारक, पत्थरों पर लिखे गए हैं 26 हजार शहीदों के नाम
उन्होंने इस अवसर पर वन रैंक, वन पेंशन समेत पूर्व और वर्तमान सैनिकों के कल्याण के लिये उनकी सरकार के कार्यो का उल्लेख भी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें चार वृत्ताकार परिसर हैं और एक ऊंचा स्मृति स्तंभ भी होगा जिसके तल में अखंड ज्योति दीप्तमान रहेगी . इसमें 21 परमवीर चक्र विजेताओं की आवक्ष प्रतिमा भी है . इसमें त्याग चक्र में 16 दीवारों का निर्माण किया गया है जहां 25,942 शहीदों को नमन किया जा सकता है.
स्मारक की मुख्य संरचना को चार चक्रों के रूप में बनाया गया है, जिनमें से प्रत्येक सशस्त्र बलों के विभिन्न मूल्यों को दर्शाता है. चक्रव्यूह की संरचना से प्रेरणा लेते हुए इसे बनाया गया है. इन चक्रों में अमर चक्र, वीर चक्र, त्याग चक्र और रक्षा चक्र शामिल हैं.
एक वैश्विक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से इसकी डिजाइन चुनी गई. आजादी के बाद शहीद हुए 25,942 भारतीय सैनिकों के नाम यहां पत्थरों पर लिखे गए हैं.
इस अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें कई दशकों से इस समर स्मारक का इंतजार था. यह स्मारक वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को हमारे वीर सैनिकों के समर्पण और बलिदान की याद दिलायेगा और प्रेरित करेगा.
यह स्मारक उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने 1947 युद्ध, 1962 में भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्धों, 1999 में कारगिल संघर्ष और श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के अभियान के दौरान देश की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने 40 एकड़ में फैले युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी कुल लागत 176 करोड़ रुपए है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मां भारती के लिए बलिदान देने वालों की याद में निर्मित राष्ट्रीय समर स्मारक, आज़ादी के सात दशक बाद उन्हें समर्पित किया जा रहा है. राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट के पास ‘‘राष्ट्रीय समर स्मारक’’ को राष्ट्र को समर्पित किया. यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -