By :
ABP News Bureau | Updated at : 27 Sep 2019 08:08 PM (IST)
20:06 PM (IST) • 27 Sep 2019
पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाने के मिशन में सबसे बड़ा बलिदान अगर किसी देश ने दिया है, तो वो देश भारत है. हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं और पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है.
20:05 PM (IST) • 27 Sep 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन के मंच से जानकारी दी कि अगले 5 सालों में हम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने वाले हैं. 2022 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक विकासशील देश होने के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम सफलतापूर्वक चलाता है. इसके तहत जब 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, तो उसके साथ बनी संवेदनशील व्यवस्थाएं पूरी दुनिया को एक नया मार्ग दिखाती हैं.
20:03 PM (IST) • 27 Sep 2019
पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी प्रेरणा है और हम 130 करोड़ भारतीयों को केंद्र में रखकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये प्रयास जिन सपनों के लिए हो रहे हैं, वो सारे विश्व, हर देश के साथ हर समाज के लिए साकार हो सकें. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि प्रयास हमारे हैं और इसके नतीजे सारी दुनिया के लिए हैं. हमारे देश की संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है, जिसकी अपनी जीवंत परंपराएं हैं, जो वैश्विक सपनों को अपने में समेटे हुए है, हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति प्रत्येक जीव में शिव देखती है.
19:58 PM (IST) • 27 Sep 2019
आतंक पर बंटी हुई दुनिया किसी के हित में नहीं हैं और ऐसी बंटी हुई दुनिया यूएन के जन्म के सिद्धांत पर चोट करती है. भारत की आवाज में दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता और आक्रोश दोनों हैं. आतंकवाद पर बिखरी दुनिया किसी का हित नहीं कर सकती है. -पीएम मोदी
19:54 PM (IST) • 27 Sep 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन में कहा कि आतंक के खिलाफ दुनिया का एकजुट होना जरूरी है और भारत ने विश्व को हमेशा से शांति और भाईचारे का संदेश दिया है. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं.