पीएम मोदी ने शिंजो आबे और उनकी पत्नी को मशहूर मस्जिद ‘सीदी सैय्यद’ का दीदार कराया
दो दिनों के भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पीएम मोदी अहमदाबाद की मशहूर सीदी सैय्यद मस्जिद लेकर गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो दिन के भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज दोपहर में अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ उतरे जहां पीएम मोदी ने खुद उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि इस मस्जिद का निर्माण 1572 में यमन से आए हब्शी सीदी सैय्यद ने करवाया था. उस वक्त गुजरात में सुल्तान मुजफ्फर शाह का शासन था. 1573 में गुजरात पर मुगलों ने कब्जा कर लिया था.
खास बात ये रही कि खुद मोदी एक गाइड की तरह शिंजो आबे को मस्जिद का एतिहासिक महत्व बताते नजर आए.
खास बात ये है कि मोदी ने इस मस्जिद में जाने के बारे में ट्वीट कर पहले ही जानाकारी दी थी और मस्जिद घूमने पर उत्सुकता भी जाहिर की.
करीब सवा चार सौ साल पहले गुजरात सल्तनत के आखिरी दिनों में ये मस्जिद बनाई गई थी.
गौरतलब है कि सीदी सैय्यद मस्जिद हिंदू मुस्लिम एकता की निशानी मानी जाती है. मस्जिद के अंदर जालीनुमा बनी आकृति दो पेड़ों को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें एक पेड़ कल्पवृक्ष का है और दूसरा खजूर का.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -