शानदार तस्वीरें: पीएम ने किया दांडी स्मारक का उद्घाटन, कहा- उनके दिखाए मार्ग और मूल्यों का पालन करेंगे
प्रधानमंत्री ने यह दावा भी किया कि एनडीए शासन के पिछले चार साल के दौरान उनकी सरकार ने 1.30 करोड़ मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
सूरत में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ. यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके. रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई.’’ (फोटो- पीआईबी इंडिया)
मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘‘और 25 साल’’ का वक्त लग गया होता. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
दांडी यात्रा भारत के स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक पड़ाव रहा, ब्रिटिश सरकार ने नमक उत्पाद पर कानूनी तरीके से जबरन टैक्स वसूली का निर्णय लिया. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
इस बार गणतंत्र दिवस की थीम भी गांधी जी के जीवन पर आधारित थी, गुजरात की झांकी में दांडी यात्रा को दिखाया गया था. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
110 करोड़ रुपए के खर्च से 15 एकड़ में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक बनाया गया है. IIT मुम्बई ने इस स्मारक को डिजाइन किया है. 18 फीट ऊंची गांधीजी की प्रतिमा बनाई गई है, इसके अलावा 80 सत्यग्रहियों की भी प्रतिमाएं हैं. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
मोदी का 15 दिन में यह दूसरा गुजरात दौरा है, इससे पहले वह 17 से 19 जनवरी तक गुजरात में थे. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
अंग्रेजों के नमक कानून का विरोध करते हुए महात्मा गांधी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से तटीय गांव दांडी तक पदयात्रा की थी. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
महात्मा गांधी और उनके 80 सहयोगियों ने अंग्रेजों के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत दांडी मार्च किया था. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
स्मारक में 24 चित्र भी हैं जो 1930 के ऐतिहासिक दांडी मार्च की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करती हैं. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक दांडी नमक यात्रा के दौरान 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियां हैं. दांडी नमक यात्रा को दांडी मार्च भी कहा जाता है. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर गुजरात में नवसारी जिले के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक एवं संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया. (फोटो- पीआईबी इंडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -