#ModionABP सर्जिकल स्ट्राइक की LIVE जानकारी मुझे दी जा रही थी-पीएम मोदी

PM Narendra Modi Interview Live:सर्जिकल स्ट्राइक पर पहली बार पीएम मोदी ने किया बहुत बड़ा खुलासा. कहा सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख दो बार बदली गई थी. पहले पाकिस्तान को बताया गया था, स्ट्राइक के बाद हमारी सेना की नई शक्ति के बारे में पता चला.

ABP News Bureau Last Updated: 01 Jan 2019 07:51 PM
अपने अब तक के कार्यकाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पूरी निष्ठा से काम किया है. मैं मेरे काम के मूल्यांकन का निर्णय जनता पर छोड़ता हूं.



राफेल डील पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे ऊपर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं है, सरकार पर आरोप है. संसद में, पब्लिक में, राफेल पर मैंने ये विस्तार से बताया है. सुप्रीम कोर्ट तक मसला साफ कर चुका है. राहुल गांधी पत्थर मारकर भाग रहे हैं. उनको बार-बार राफेल बोलने की बीमारी है तो मुझको उनसे उलझना चाहिए क्या?
सर्जिकल स्ट्राइक पर पहली बार पीएम मोदी ने किया बहुत बड़ा खुलासा. कहा सर्जिकल स्ट्राइक की तारीख दो बार बदली गई थी. स्ट्राइक के बाद हमारी सेना की नई शक्ति के बारे में पता चला. पहले पाकिस्तान को बताया गया था, सभी बातों को मीडिया के सामने नहीं बताया जा सकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि स्थिति ऐसी बननी चाहिए कि किसान कर्ज न ले.

मिडिल क्लास की चिंता करना हमारा दायित्व है और हमारी सरकार ने ये काम बखूबी किया है-पीएम मोदी

नोटबंदी देश के लिए झटका नहीं थी, काले धन वालों को पहले आगाह किया गया था.


पीएम मोदी ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे आर्थिक भगोड़ों पर बड़ी बात कही है.



बीजेपी पर लोगों का भरोसा बरकरार है और पार्टी के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि जिस परिवार ने 70 सालों तक राज किया वो आज जमानत पर बाहर है.

तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी लोगों का प्यार बीजेपी को मिला है. अच्छी बात ये है कि मोदी लहर, मोदी मैजिक की बात मानी जा रही है.

पाकिस्तान से हो रहे आतंकी हमलों पर पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद यही कहना होगा कि एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, ये सोचना बहुत बड़ी गलती होगी. पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा.

पाकिस्तान से हो रहे आतंकी हमलों पर पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद यही कहना होगा कि एक लड़ाई से पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, ये सोचना बहुत बड़ी गलती होगी. पाकिस्तान को सुधरने में अभी और समय लगेगा.



नोटबंदी पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि नोटबंदी लोगों के लिए झटका नहीं था, लोगों को पहले से काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अलर्ट किया गया था.

पीएम मोदी ने राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कानूनी प्रकिया के बाद ही राम मंदिर के लिए अध्यादेश पर विचार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के पहले इंटरव्यू में कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा खतरा सामने था लेकिन मुझे जवानों की सुरक्षा की ज्यादा चिंता थी.

उरी आतंकी हमले ने मुझे बेचैन कर दिया था, मैं बहुत गुस्से में था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कानूनी प्रकिया के बाद ही राम मंदिर के लिए अध्यादेश पर विचार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू से पहली खबर सामने आई है और पीएम मोदी ने कहा है कि राम मंदिर पर सरकार अध्यादेश लेकर नहीं आएगी.

अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साल 2019 का पहला इंटरव्यू देश के सामने आ जाएगा.
अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साल 2019 का पहला इंटरव्यू देश के सामने आ जाएगा.
शाम 5 बजे से आप ये इंटरव्यू एबीपी न्यूज पर देख सकते हैं.

2019 जोकि लोकसभा चुनावों का साल है, इसकी शुरुआत में ही देश के प्रधानमंत्री कई तीखे और ज्वलंत सवालों के जवाब देंगे. आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय सामने रखेंगे. 2019 के लिए क्या उनकी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने की उम्मीद है, इस पर भी पीएम मोदी का क्या सोचना है, शायद ये सामने आ सकता है.

बैकग्राउंड

PM Narendra Modi Interview Live: चुनावी साल 2019 का आगाज़ हो चुका है और इसी साल देश की जनता लोकसभा चुनाव के जरिए एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के लिए अपना जनमत देगी. 2014 से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साढ़े चार सालों में कैसा काम किया है और देश के तमाम मुद्दों पर उनकी क्या राय है, इसको लेकर पीएम मोदी का खास इंटरव्यू किया गया है. देश की जनता की उम्मीदों पर वो कितने खरे उतरे हैं इसको लेकर पीएम मोदी सभी तीखे सवालों के जवाब देंगे.


आज शाम 5 बजे से आप ये इंटरव्यू एबीपी न्यूज पर देख सकते हैं और इंटरव्यू करीब डेढ़ घंटे का होगा. 2019 की चुनावी तस्वीर कैसी बनेगी और महागठबंधन से लेकर विपक्षी एकता तक के लिए प्रधानमंत्री का क्या सोचना है. तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार से लेकर विपक्ष जिस मुद्दे को लेकर सबसे ज्यादा हमलावर है उस राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री का क्या कहना है ये देश के सामने शायद आज आ जाएगा.


प्रधानमंत्री 2019 चुनावों के लिए क्या सोचते हैं और अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार फिर से लौटेगी तो देश के भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए उनकी और क्या योजनाएं हैं, इसको लेकर वो सवालों के जवाब देंगे. मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, उज्ज्वला स्कीम, जनधन खाते जैसी योजनाओं के अब तक के प्रदर्शन के ऊपर भी प्रधानमंत्री अपनी बात रखेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.