By :
ABP News Bureau | Updated at : 05 Apr 2019 11:14 AM (IST)
11:13 AM (IST) • 05 Apr 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ पर दिये गए इंटरव्यू को ट्वीट किया. कहा- राजनीति, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और चुनाव हर मुद्दे पर विस्तार से बात की.
09:34 AM (IST) • 05 Apr 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो टीवी को लेकर कहा कि चला रहे हैं कुछ लोग. मैं देख नहीं पाया हूं अभी. मुझे समय नहीं मिलता है इतना. आपको बता दें कि नमो टीवी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है और यह मामला चुनाव आयोग के पास है.
09:23 AM (IST) • 05 Apr 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि मैं ABP के दर्शकों से भी यही प्रार्थना करूंगा कि आप वोट जरूर करें. लोकतंत्र एक बहुत बड़ा उत्सव होता है. किसको वोट देंगे वो आपकी मर्जी लेकिन वोट जरूर दें. गर्मी बहुत हैं वोट देने जाएं तो पानी की एक बोतल साथ लेकर जाएं ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो. इस बार रमजान भी है, क्रिकेट के मैच भी चल रहे हैं, कई त्योहार भी हैं, इसके बावजूद शासन ने सारी चीजों को संभालने की जिम्मेवारी लेने की कोशिश की है .मुझे विश्वास है कि उमंग और उत्साह के साथ ये लोकतंत्र का पर्व पूर्ण होगा. नई सरकार बनेगी, फिर से एक बार मैं आपकी आशा और आकांक्षा को पूरा करने के लिए जी जान से जुटा रहूंगा. कभी कभी लोगों को लगता है कि एक टर्म के बाद दूसरे टर्म के लिए क्यों मेहनत करे. दो टर्म हों या दस टर्म हों मैं जीवन के आखिरी पल तक आपके लिए हूं, आपके लिए काम करता रहूंगा. मैं यह विश्वास देता हूं.
09:21 AM (IST) • 05 Apr 2019
नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बात ये है कि जो हमने कदम उठाए हैं उसी का कारण है कि भागने वालों को वहां की जेलों में भी जाना पड़ रहा है. इसकी का कारण है कि उनकी सारी संपत्ति जब्त हो रही हैं और देश पूरी तरह देख रहा है कि हम एक के बाद जो भी हमारे पास कानूनी हथियार हैं, क्योंकि देश तो नियम से चलता है, उसका पूरा इस्तेमाल हम कर रहे हैं, लेकिन इनको भागना क्यों पड़ा. वो तो मौज कर रहे थे. दस साल में ही उन्होंने ये रूपये मारे हैं. ये हमारे आने के बाद नहीं मारे हैं. ये सारे रूपये उस समय मारे हैं लेकिन उनको पता ही नहीं था कि कोई ऐसी भी सरकार आएगी कि जो रूपये निकलवाएगी तो वो भाग गए, भागना पड़ा है. पच्चीस साल के बाद भी कोई सरकार ऐसी आ गई तो ये हंसते हुए वापिस आ जाएंगे. हम लाएंगे तो सीधा जेल के अंदर डालेंगे ये पक्का है. दूसरा भागने को तो कहते हैं वॉल्टर एंडरसन, भोपाल वाला, गैस कांड. सरकारी जहाज में लाए और भगाया. इतने लोगों की मौत हो गई थी. आप देखिए थिएटर में आग लगी तो लोग भुगत रहे हैं. उसको सरकारी विमान में लाकर हिंदुस्तान से बाहर भेजा गया. वो भगाना कहते हैं जो कांग्रेस के लोगों ने किया.
09:19 AM (IST) • 05 Apr 2019
क्या अमित शाह आने वाली सरकार में नंबर दो की पोजिशन में होंगे? इस सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं समझता हूं कि ये आप इस प्रकार के खेल खेल रहे हैं, आप मेरी पार्टी में आग लगाना चाहते हैं. अगर अमित शाह अगर सरकार में आना चाहते तो वो राज्यसभा के सदस्य तो थे ही. एक डेढ़ साल से, तब भी मंत्री बन सकते हैं. तो ये बेकार की बातें हैं, तो इस तरह का विवाद पैदा करके आपको टीआरपी मिलेगा या नहीं मैं नहीं जानता हूं.