LIVE UPDATES: पुलवामा हमले में पाकिस्तानी फिदायीन होने का शक, विस्फोटक से भरी कार टकराई थी
LIVE
Background
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी अटैक में शहीद 40 जवानों के पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंच रहे हैं, उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री या राज्य के मंत्री शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. केंद्र सरकार की तरफ से भी एक-एक मंत्री या प्रतिनिधि शहीदों के अंतिम संस्कार में शामिल होगा.
कल रात दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहीदों के घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ संकट की घड़ी में खड़ा है. एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कई और लोग भी शामिल रहे.
HM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, हमले की जानकारी देंगे
हमले के बारे में जानकारी देने के लिए केंद्र सराकार ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया. बैठक सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी होगी.
इस्तेमाल हुए 80Kg हाईग्रेड RDX, हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस
हमले में इस्तेमाल विस्फोटक के बारे में सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक 80 किलो हाईग्रेड का RDX इस्तेमाल किया गया. एक बड़ी खबर सूत्रों से ये भी मिली है कि हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं. कल प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि सुरक्षा बलों को हमले का बदला लेने की पूरी छूट दी गई है. पीएम ने कहा कि सुरक्षा बल हमले का बदला लेने का समय, स्थान और स्वरूप तैयार करें.
सात संदिग्ध पकड़े, जैश के हेडक्वार्टर में हुई थी प्लानिंग
पुलवामा हमले के सिलसिले में 7 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है, पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आत्मघाती हमले की योजना से जुड़े होने के संदेह में इन युवकों को पुलवामा और अवंतीपुरा से हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी, जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है. इसके साथ ही जांच में बड़ी बात सामने आई है कि हमले की साजिश पाकिस्तान में छह महीने पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय में रची गई थी. इस आतंकी साजिश में तीन मुख्य किरदार मसूद अजहर, राशिद गाजी और आदिल थे.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा में CRPF काफिले को ही क्यों बनाया गया निशाना, क्या थी आतंकियों की रणनीति?
कश्मीर में सेना के काफिले के दौरान अब नहीं होगी आम लोगों की आवाजाही- गृह मंत्रालय का फैसला
पुलवामा से 10 किमी दूर रहता था 10वीं फेल आदिल, 10 महीने पहले बना था आतंकी
आखिर क्यों चीन बार-बार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बचाता है ?