LIVE UPDATES: पुलवामा हमले में पाकिस्तानी फिदायीन होने का शक, विस्फोटक से भरी कार टकराई थी

शहीद संजय कुमार सिन्हा और शहीद रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहीदों को एयरपोर्ट पहुंच कर श्रद्धांजलि दी.

ABP News Bureau Last Updated: 16 Feb 2019 03:04 PM
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की रैली में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए, उनको हम याद करते हैं और अपना पूरा प्यार उनके परिवारों को देते हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सुपूतों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है. मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सभी साथी अपना एक महीने का वेतन शहीदों के परिजनों के चरणों में अर्पित करते हैं.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में शनिवार को आयोजित होने वाले आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान (आईएसएच) कार्यक्रम को स्थगित दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले में पाकिस्तानी फिदायीन होने का शक है. विस्फोटक से भरी कार टकराई थी.
सर्वदलीय बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि हमले से देश आक्रोशित है. राज्य के लोग हमारे साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति जारी है. हम सब एकजुट होकर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए कृत संकल्पित हैं.
सर्वदलीय बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि हमले से देश आक्रोशित है. राज्य के लोग हमारे साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति जारी है. हम सब एकजुट होकर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए कृत संकल्पित हैं.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 14 फरवरी को जो पुलवामा में आतंकी हमला हुआ उससे पूरा देश आहत है. इसी विषय पर संसद के सभी दल के नेताओं के साथ चर्चा की. सभी एक साथ देश के साथ खड़ा है.
फारूक अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि आतंकियों के खिलाफ जो करना है सरकार करे लेकिन ये भी ध्यान में रखे कि कश्मीर में हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने वाले ज्यादा हैं। कार्रवाई के नाम कर आम कश्मीरियों को परेशान नहीं किया जाए.
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सरकार, देश के सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं. कश्मीर ही नहीं, पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का सरकार को पूरा समर्थन है.
सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के ADG ने सर्वदलीय बैठक में हमले के बारे में जानकारी दी. सभी दलों ने कहा कि वे सरकार के साथ है. एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए दो जवानों के परिजनों के लिए तमिलनाडु सरकार ने 20-20 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
यवतमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं देश सो कहना चाहता हूं कि धैर्य रखें और अपने जवानों पर भरोसा रहें. पुलवामा के गुनहगारों को कैसे, कहां और कब सजा दी जाएगी ये हमारे जवान तय करेंगे. मैं पुलवामा के शहीदों को नमन करता हूं. देश की सुरक्षा के साथ ही देश की समृद्धि के लिए भी हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई पर बल दिया जा रहा है.
महाराष्ट्र यवतमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं. पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं. यहां महाराष्ट्र के 2 वीर सपूतों ने पुलवामा में अपने प्राणों की आहूति दी है. जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं. इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी. सैनिकों में और विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है. इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दी गई है.
पुलवामा में शहीद हुए प्रयागराज के महेश यादव के घर के बाहर नाराज़ लोगों ने हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीएम योगी को बुलाए जाने की मांग करते हुए हंगामा किया, परिवार और गांव के लोग सीएम योगी को बुलाए जाने की मांग पर अड़े. लोगों ने कहा कि योगी के नहीं आने तक अंतिम संस्कार नहीं करने का एलान किया है. थोड़ी देर पहले ही शहीद महेश यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा है. उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रयागराज आए लेकिन इसी जिले में होते हुए भी गांव नहीं आने पर परिवार और गांव वालों ने नाराज़गी जताई.
पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की. जॉन बोल्टन ने कहा कि अमेरिका भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है.
सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह सचिव राजीब गॉबा भी पहुंचे हैं. इससे पहले गृह सचिव ने गृहमंत्री को उनके घर सीआरपीएफ की अभी तक की जांच रिपोर्ट को लेकर ब्रीफ किया था. सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए सतीश चंद्र मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, जेपी यादव, डी राजा, टी के रंगराजन, के वेणुगोपाल, फारुख अब्दुल्ला, जितेंद्र रेड्डी, राम मोहन नायडू, गुलाम नबी आजाद, राम विलास पासवान, प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंधोपाध्याय, नरेश गुजराल, शरद पवार, आंनद शर्मा, संजय राउत और ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेंद्र नागर पहुंचे हैं.
संसद भवन की लाइब्रेरी में पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सभी पार्टियों को जानकारी देंगे. सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसलों से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा.


संसद भवन की लाइब्रेरी में पुलवामा हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर बैठक, गृहसचिव राजीव गौबा सीआरपीएफ की रिपोर्ट के बाबत ब्रीफ करने के लिए पहुंचे. इस बैठक के बाद गृहमंत्री सर्वदलीय बैठक में हमले लेकर विस्तार से जानाकारी देंगे.
शहीद संजय कुमार सिन्हा और शहीद रतन कुमार ठाकुर का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहीदों को एयरपोर्ट पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि शहीद कॉन्सटेबल रतन कुमार ठाकुर की पत्नी मां बनने वाली हैं, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गई है. शहीद संजय कुमार की 22 साल की रूबी और 21 साल की वंदना नाम की दो बेटियां हैं. शहीद संजय 1993 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे. शहीद के एक भाई शंकर राजगीर में पोस्टेड हैं.
पंजाब के मोगा के शहीद जैमल सिंह का पार्थिव शरीर उनके गां कोट ईसे खां पहुंचा. जैमल सिंह ही उस बस को चला रहे थे जिससे आतंकियों की गाड़ी टकराई थी. जैमल सिंह का 5 साल का एक बेटा भी है.
आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के शहीद कौशल कुमार का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा. पूरे गांव में मातम का माहौल है, परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं शहीद अमित कुमार का शव उनके शामली स्तिथ घर पहुंचा. यहां भी गांव वालों और परिजनों में बेह रोष और दुख है.
पुलवामा हमले में देहरादून के शहीद मोहनलाल तरूड़ी को आज आखिरी विदाई दी जा रही है. शहीद मोहन लाल की बेटी ने देश के जान देने वाले अपने पापा को दी आखिरी सलामी दी. शहीद की बेटी के साहस को देखकर हर किसी की आंखे छलक गई. लोग ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए, पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.
अमेरिका ने पाकिस्तान से फौरन संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकी संगठनों की आर्थिक मदद पर रोक लगाने को कहा है. इसके साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन भी करता है. बता दें कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त अजयट बिसारिया दिल्ली पहुंच गए हैं. कल सरकार ने विरोध के तौर पर अजय बिसारिया को बुलाया था. बिसारिया आज विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. बिसारिया को भारत की ओर की जाने वाली डिप्लोमेटिक कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त में तैनात अधिकारियों की संख्या में कटौती की जा सकती है.
वारणसी के रहने शहीद रमेश का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया. शहीद के सम्मान के लिए भारी संख्या में लोग भी पहुंचे. हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने उनकी अमर शहादत की जय के नारे भी लगाए. लोगों पाकिस्तान के खिलाफ भी नारे लगाए. आतंकियों के कायरामा हमले में शहीद हुए रमेश अपने पीछे बूढे मां-बाप और पत्नी और डेढ़ साल का बेटा छोड़ गए हैं. रमेश अपने परिवार में एकलौते कमाने वाले शख्स थे और और आतंकियों ने उनकी मां से उनका इकलौता सहारा छीन लिया है. शहीद रमेश के पिता का अपने एक बेटे की शहादत का गम अभी ताजा है लेकिन वो अपने दूसरे बेटे को भी देश की सुरक्षा के लिए फौज में भेजने को तैयार हैं.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी अटैक में शहीद 40 जवानों के पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंच रहे हैं, उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री या राज्य के मंत्री शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. केंद्र सरकार की तरफ से भी एक-एक मंत्री या प्रतिनिधि शहीदों के अंतिम संस्कार में शामिल होगा.


कल रात दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहीदों के घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ संकट की घड़ी में खड़ा है. एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कई और लोग भी शामिल रहे.


HM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, हमले की जानकारी देंगे
हमले के बारे में जानकारी देने के लिए केंद्र सराकार ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया. बैठक सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी होगी.


इस्तेमाल हुए 80Kg हाईग्रेड RDX, हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस
हमले में इस्तेमाल विस्फोटक के बारे में सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक 80 किलो हाईग्रेड का RDX इस्तेमाल किया गया. एक बड़ी खबर सूत्रों से ये भी मिली है कि हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं. कल प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि सुरक्षा बलों को हमले का बदला लेने की पूरी छूट दी गई है. पीएम ने कहा कि सुरक्षा बल हमले का बदला लेने का समय, स्थान और स्वरूप तैयार करें.


सात संदिग्ध पकड़े, जैश के हेडक्वार्टर में हुई थी प्लानिंग
पुलवामा हमले के सिलसिले में 7 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है, पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आत्मघाती हमले की योजना से जुड़े होने के संदेह में इन युवकों को पुलवामा और अवंतीपुरा से हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी, जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है. इसके साथ ही जांच में बड़ी बात सामने आई है कि हमले की साजिश पाकिस्तान में छह महीने पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय में रची गई थी. इस आतंकी साजिश में तीन मुख्य किरदार मसूद अजहर, राशिद गाजी और आदिल थे.


यह भी पढ़ें-


पुलवामा में CRPF काफिले को ही क्यों बनाया गया निशाना, क्या थी आतंकियों की रणनीति?


कश्मीर में सेना के काफिले के दौरान अब नहीं होगी आम लोगों की आवाजाही- गृह मंत्रालय का फैसला


पुलवामा से 10 किमी दूर रहता था 10वीं फेल आदिल, 10 महीने पहले बना था आतंकी


आखिर क्यों चीन बार-बार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बचाता है ?


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.