यूपी चुनाव: सातवें चरण में दांव पर है इन दिग्गज नेताओं की साख!
यूपी का सियासी दंगल अपने चरम पर है. बुधवार को सातवें और अंतिम चरण के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होने वाला है. वैसे तो इस चरण में कुल 535 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन इनमें से कुछ दिग्गज ऐसे हैं जिनकी साख दांव पर लगी हुई है. जानें कौन-कौन हैं ये धुरंधर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजौनपुर के मल्हनी सीट से निषाद पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे पूर्व सांसद धनंजय सिंह की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है. कभी बीएसपी से सांसद रहे धनंजय इस बार निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे.
2017 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी की शहर दक्षिणी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीलकंठ तिवारी पर भी लोगों की नजर जमी हुई है. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता श्यामदेव रॉय चौधरी सात बार विधायक रह चुके हैं.
मोहम्मदाबाद सीट पर मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह के खिलाफ बीजेपी की अलका राय चुनाव लड़ रही हैं. आपको बता दें कि अलका राय के पति और विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में मुख्तार जेल में है.
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला अंसारी की साख भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है. आपको बता दें कि सिबगतुल्ला को इस बार बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मदाबाद सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
वाराणसी की पिंड्रा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय राय की साख दांव पर लगी है. आपको बता दें कि अजय राय साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वारणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -