पुलवामा हमला LIVE UPDATES: शहीद जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सिर झुकाकर किया नमन
पुलवामा हमला LIVE UPDATES: शहीद जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सिर झुकाकर किया नमन
Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकवादी हमले की घटना के एक दिन बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए हैं. कल हुए आतंकी हमले में देश के वीर 40 जवानों ने अपनी शहादत दी.
ABP News BureauLast Updated:
15 Feb 2019 10:09 PM
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के 16 और 17 फरवरी के सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वो तमिलनाडु के साथ-साथ कर्नाटक जाएंगी और पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों को अंतिम प्रणाम करेंगी.
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक ले जाया जा रहा है. पालम एयरपोर्ट के बाहर से गाड़ियों में उनके शव को ले जाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया और कुछ देर उनके सम्मान में वहां खड़े रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सलामी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी शहीदों के ताबूत से आगे गुजरते हुए उन्हें प्रणाम किया और उनकी परिक्रमा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने सिर झुकाकर देश के अमर शहीदों को नमन किया.
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वाले हैं.
राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्षा मंत्र निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंच गई हैं. श्रीनगर से दिल्ली लाए गए हैं शहीदों के पार्थिव शरीर. थोड़ी देर बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पालम एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं.
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. पीएम मोदी और राहुल गांधी थोड़ी देर बाद पालम पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के शहीद जवानों के शव पहुंच गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना नाम लिए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान और ISI से पैसा लेने वाले कुछ लोग कश्मीर में हैं और इन पैसा लेने वालों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि आगे से जब भी सेना या सुरक्षा बलों का काफिला गुजरेगा तो आम लोगों की आवाजाही रोक दी जाएगी. मैंने सख्त ताकीद की है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी चूक की कोई जगह नहीं है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि मेरे प्रिय मित्र, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस घृणित आतंकी हमले के बाद हम आपके साथ, सुरक्षा दलों के साथ और भारत के लोगों के साथ खड़े हैं. मृतकों के परिवार जनों के लिए हमारी सांत्वना है.
राजधानी दिल्ली में पुलवामा हमले के विरोध में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन चल रहा है. सीआरपीएफ ने कहा है कि न भूलेंगे, न माफ करेंगे. इसके अलावा जम्मू में भारी प्रदर्शन चल रहा है और पुंछ में भी प्रदर्शनकारी पुलवामा हमले को लेकर विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शव विमान के जरिए दिल्ली लाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर इन अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
पुलवामा हमले के बाद भड़के प्रदर्शनकारी जम्मू में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते जम्मू में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क पर डटे हुए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को पुलवामा हमले की रिपोर्ट सौंप दी है.
पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को सरकार ने दिल्ली बुलाया गया है.
अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे. इनके साथ सीआरपीएफ के सैनिक और अधिकारी भी मौजूद थे. सैनिकों ने अमर शहीदों को सलामी दी.
अभी तक 36 जवानों के शवों की पहचान हो चुकी है. शहीदों के पार्थिव शरीर को दिल्ली ले जाया जा रहा है. वहां से इनके शवों को परिजनों के पास भेजा जाएगा.
पहचान हुए जवानों के शव भेजे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गृह मंत्री ने खुद वीर जवानों के ताबूत को कंधा दिया. वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए जा रहे हैं.
बाबा रामदेव ने कहा कि एक-एक आतंकी को मार गिराना चाहिए. अज़हर मसूद और हाफिज़ सईद को तो बिलकुल छोड़ा नहीं जाना चाहिए. अगर पाकिस्तान के पास एक परमाणु बम है तो भारत के पास 10 परमाणु बम हैं. भारत को अब आर्थिक हानि से डरना नहीं चाहिेए. आतंकियों को चुन-चुन कर सबक सिखाना चाहिए.
पुलवामा में आतंकी हमले की समीक्षा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे.
पुलवामा आतंकी हमले की वजह से जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया. दोनों को कराची लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करना था. उन्हें कराची आर्ट कॉउंसिल ने निमंत्रण दिया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने झांसी में कहा कि पड़ोसी देश (पाकिस्तान) भीख का कटोरा लिये फिर रहा है और पुलवामा हमला उसके इसी हताशा का परिणाम है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया. भारत ने आज ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा छीना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी. हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी, सेना को खुली छूट है. हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.आज देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है. आप सभी की भावनाओं को मैं भली-भांती समझ पा रहा हूं.
हमले को लेकर खुफिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सेना की गाड़ियों में कम लोग होते हैं इसलिए आतंकवादियों को साप निर्देश था कि ऐसा धमाका करो जिसकी गूंज हर जगह सुनाई दे. आतंकियों के हमले का मकसद मैक्सिमम केजुअल्टी यानी ज्यादा से ज्यादा नुकसान था. साउथ कश्मीर में जैश का गढ़ है, इसलिए हमले का फोकस वहां रखा गया है.
आतंक के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान और मसूद अजहर के साथ खड़ा हुआ, चीन ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर अड़ंगा लगाया. दुनिया के तमाम देशों के भारत को समर्थन के बाद चीन का ऐसा कदम आतंकवाद के प्रति उसके रवैये दिखाता है. बता दें पिछली बार मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित का प्रस्ताव अमेरिका ने आगे बढ़ाया था, इसके बावजूद चीन ने अपने वीटो पॉवर का इस्तेमाल करते हुए उसे बचा लिया. अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि चीन को आखिर इससे क्या फायदा हो रहा है?
पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का हैरान करने वाला बयान आया है. जिस माहौल में सब कह रहे हैं कि जवानों की शहादत का बदला लो उस माहौल में भी सिद्धू बातचीत के जरिए समस्या का हल ढूंढने की वकालत कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- यह बहुत ही निंदनीय और कायराना हरकत है. बातचीत के जरिए इस समस्या का स्थायी हल निकालना चाहिए. हमारे जवाब कबतक अपनी जान गंवाते रहेंगे? कब तक खून खराबा होता रहेगा? ऐसा करने वाले लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। गालियां निकालने से कुछ नहीं होगा.
सीआरपीएफ ने हमले को लेकर बड़ा बयान जारी किया है, सीआरपीएफ ने कहा है- हम ना भूलेंगे, हम ना माफ करेंगे. हम पुलवामा हमले के हमारे शहीदों को सलाम करते हैं और अपने शहीद भाइयों के परिवारों के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा में हमले वाली जगह के लिए रवाना, गृहमंत्री के साथ में सीआरपीएफ डीजी राज भटनागर भी भी रवाना. आज सुबह सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला हुआ है.
पुलवामा हमले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की बड़ी प्रतिक्रिया आई है. मावावती ने कहा- हमारी पार्टी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती है और शहीदों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम केंद्र सरकार से इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने की अपील करते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पुलवामा हमले को लेकर कहा- आज बहुत दुख का दिन है, हमारे देश ने करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम उनके साथ हैं. हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे.
पुलवामा हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा- आतंकवाद का उद्देश्य देश को बांटना है, इस देश को कोई भी शक्ति बांट या तोड़ नहीं सकती है. इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष सुरक्षाबलों और सरकार के साथ खड़ा है. यह देश की आत्मा पर हमला है, हमलावरों को यह नहीं लगना चाहिए वो इस पर जरा सी भी चोट पहुंचा सकते हैं. उन्हें यह याद रखना चाहिए यह देश किसी भी चीज को भूलता नहीं है. हमारे दिल में चोट पहुंची है, मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है.
पुलवामा हमले लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जानकारी के मुताबिक छह महीने पहले जैश के मुख्यालय पर इस हमले को लेकर साजिश रची गई थी. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि हमला करने वाले मानव बम को पिछले एक साल से तैयार किया जा रहा था. पुलवामा के तीन अहम किरदारों के तौर पर जैश के मुखिया मसूद अजहर, राशिद गाजी और आदिल अहमद डार हैं.
पुलवामा हमले के बाद सरकार जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल सकती है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को बदला जा सकता है. सीसीएस की बैठक में आज इस विचार पर भी विचार किया गया कि क्या एक बार फिर जम्मू कश्मीर में किसी पूर्व सैन्य अधिकारी को राज्यपाल बनाया जा सकता है? हालांकि अभी इसपर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है. बता दें कि इस वक्त सत्यपाल मलिक हैं, पहली बार किसी राजनेता को गर्वनर बनाया गया था.
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर कहा- हमारे सुरक्षाबलों से पूरी छूट दे दी गई है, सैनिकों के सौर्य और बहादुरी पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरा भरोसा है कि देशभक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियां एजेसियों तक पहुंचाएंगे, जिससे हमारी लड़ाई और मजबूत हो सके. मैं आतंकियों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस हमले के पीछे जो भी ताकतें हैं उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा- जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का मैं आदर कर रहे हैं. आलोचना करने का उनका पूरा अधिकार भी है. मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि ये वक्त बहुत संवेदनशील और भावुक है. पक्ष में या विपक्ष में हम सब राजनीतिक छींटाकसी से दूर रहें. देश इस हमले का एकजुट मुकाबला कर रहा है. देश का एक ही सुर है, यही विश्व में सुनाई देना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा- जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का मैं आदर कर रहे हैं. आलोचना करने का उनका पूरा अधिकार भी है. मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि ये वक्त बहुत संवेदनशील और भावुक है. पक्ष में या विपक्ष में हम सब राजनीतिक छींटाकसी से दूर रहें. देश इस हमले का एकजुट मुकाबला कर रहा है. देश का एक ही सुर है, यही विश्व में सुनाई देना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा- पूरे विश्व में अलग थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये सोचता है कि जो वो कर रहा है उससे भारत को अस्थिर कर देगा तो यह ख्वाब छोड़ दे. ये कभी नहीं होने वाला है. वक्त ने सिद्ध कर दिया है कि जिस रास्ते पर चले हैं वो तबाही का रास्ता है और हम जिस रास्ते पर चल रहे हैं वो तरक्की का रास्ता है. 130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसी हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगा.
प्रधानमंत्री ने कहा- कई देशों ने इस हमले की निंदा की है और भारत के समर्थन की भावना जताई है. हम उनके आभारी हैं और आवाह्न करते हैं कि आतंक के खिलाफ सभी मानवतावादी शक्तियों को एक साथ लड़ना होगा. जब एक साथ, एक स्वर और एक दिशा में चलेंगे तो आतंकवाद ज्यादा देर नहीं टिक पाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पुलवामा हमले के बाद देश में माहौल भावुक है लेकिन ये देश रुकने वाला नहीं है. हमारी जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी है. हर जवान सिर्फ दो सपने देखता है, पहला देश की सुरक्षा और दूसरा देश की संवृद्धि. मैं आवश्वत करते हैं कि जिन दो सपनों के लिए उन्होंने अपनी जान दी है उसे पूरा करने के लिए हम अपनी जान लगा देंगे.
जेटली ने कहा,1986 में भारत में संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव दिया था लेकिन वो अभी तक इसलिए पारित नहीं हुआ क्योंकि आतंकवाद शब्द की परिभाषा तय नहीं है. इसलिए भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रयास करेगा कि यह प्रस्ताव पास किए जाए. हमला करने वालों और उनका समर्थन करने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी.
CCS की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, बैठक में शहीद जवानों के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्दांजलि दी गई. पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग करने के लिए सभी संभव राजनयिक कदम उठाए जाएंगे. पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशनल का दर्जा वापस लिया गया. वाणिज्य मंत्रालय इसके संबंध में सूचना जारी करेगा.
विदेश राज्यमंत्री और पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- उचित कार्रवाई की जाएगी, यह बहुत दुखद और खेदजनक घटना है. यह कुछ ऐसा है जो हमें कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे यह दोबारा ना हो. पाकिस्तान को जैश और मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, अब पाक पर हमला हो रहा है.
पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि देगी यूपी पुलिस. यूपी पुलिस के सभी थानों और यूनिट्स पर 2 मिनट का मौन रखा जाएगा. 10:30 बजे प्रदेशभर के सभी थानों पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि देगी यूपी पुलिस. यूपी पुलिस के सभी थानों और यूनिट्स पर 2 मिनट का मौन रखा जाएगा. 10:30 बजे प्रदेशभर के सभी थानों पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चली सीसीएस की बैटक खत्म हो चुकी है. यह बैठक करीब 55 मिनट तक चली.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में यूपी के 12 जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. सभी शहीदों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
पुलवामा आतंकी हमले में जबलपुर के वीर सपूत अश्विनी कुमार भी शहीद हुए हैं. शहीद अश्विनी कुमार मझौली जनपद के खुड़ावल गांव के रहने वाले थे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल की धार (मध्य प्रदेश) की रैली भी रद्द कर दी गई है.
पुलवामा हमले के बाद बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि आतंकी अभी और भी हमले कर सकते हैं. सूचना के आधार पर विस्फोटकों से भरी गाड़ियों की तलाश जारी है. राजधानी दिल्ली में भी हमले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में भी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में रक्षामंत्री, विदेश मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री के अलावा एनएसए, सेना प्रमुख और सीआरपीएफ डीजी भी हिस्सा ले रे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह CCS की बैठक के प्रधानमंत्री निवास पहुंच चुके हैं. इस बीच खबर है कि सीआरपीएफ के डीजी राज भटनागर भी सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे. राज भटनागर सीसीएस की बैठक को कल हुए हमले को लेकर ब्रीफ करेंगे. सीसीएस की बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राजभटनागर श्रीनगदर के दौरे के लिए निकलेंगे. बता दें पहली बार ऐसा हो रहा है कि सीसीएस की बैठक में सीरआरपीएफ के डीजी को शामिल किया जाएगा.
पुलवामा हमला के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दरअसल सरकार संदेश देना चाहती है कि आतंकियों के कायराना हरकत के आगे किसी भी सूरत में नहीं झुकेगी. प्रधानमंत्री आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा जाएगा.
आतंकवादियों का ये ग्रुप इंटरनेट के माध्यम से आपस में बात कर रहा था. सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला हुआ उसके मूवमेंट की जानकारी किसने दी, इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां तेजी से जांच कर रही हैं. इसके साथ ही सुसाइड हमलावर के विस्फोटक स्वीच के अवशेषों की भी तलाश की जा रही है. इस सिलसिले में एजेंसियों ने त्राल और पुलवामा में 2 दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की है.
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी की बैठक से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही आधिकारिक सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ से हमले पर चीन की कोई प्रतिक्रिया ना आने पर नाराजगी जताई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत हमले पर चीन की कोई प्रतिक्रिया ना आने पर भारत निराश है. क्या वो इस बात से शर्मिंदा हैं कि हमलावर उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें चीन पनाह देता है.
CCS की बैठक से पहले सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर- पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में है सरकार, भारत दोबारा उसी जोश के साथ जवाब देगा जैसा पिछली बार उरी हमले के बाद दिया गया था. सुबह 9.15 बजे होगी CCS की बैठक.
पुलवामा हमले से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. जैश से जुड़ा फिदायीन हमलावर आदिल अहमद डार हमले वाली जगह से तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर ही रहता था. काकापुरा इस जगह से इतनी ही दूर है. जानकारी के मुताबिक आदिल अहमद डार को इसलिए चुना गया क्योंकि वो इलाके को अच्छी तरह से जानता था.
सत्यपाल मलिक ने कहा,हम कश्मीर के लोगों को भरोसा देते हैं कि हमारी सेनाएं सक्षम हैं, उनका मनोबल कमजोर नहीं हुआ है. हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. कश्मीर के लोगों को उन लोगों को पहचाना होगा जो सीआरपीएफ के जवानों से ही सुरक्षा लेते हैं और उनके ही खिलाफ जहर भी उगलते हैं.
सत्यपाल मलिक ने कहा, '2500' जवानों को एक साथ लेकर नहीं चला जाता है, जहां आईईडी ब्लास्ट का खतरा होता है वहां गाड़ियां तेजी से निकलती हैं. आतंकियों के मुखबिरों का खतरा हर जगह है, सियासत में भी लोग हैं. लोग आतंकियों के मरने से पहले उनके घर रोने के लिए उनके घर पहुंच जाते हैं. हमारे जवानों को पूरी छूट है वो इसका बदला लें.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एबीपी न्यूज़ से कहा, हमें इसका बहुत अफसोस है, हमसे चूक हुई है. हमें जानकारी थी कि पाकिस्तान ऐसा कोई हमला हो सकता है. इतने दिनों से कश्मीर में शांति थी उससे सरहद पार बैचेनी थी. हमें इसका अंदेशा था लेकिन ऐसा हमला होगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हम शहीदों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.
सुबह सवा नौ बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक भी होगी, इस बैठक में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में पुलवामा हमले को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.
बैकग्राउंड
Pulwama Terror Attack:- आज की सुबह पूरे देश पर भारी है, कल रात कई आंखों को नींद नहीं आई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की मनहूस दोपहर 3.37 बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ के काफिले पर बीते चंद सालों का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ. हमले में 37 बहादुर सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. कई जवान अभी भी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अभी भी शहीद जवानों की संख्या पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
कई जवानों के शव क्षत विक्षत अवस्था में हैं, इसलिए उनकी पहचान करपाना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जवानों की दो बसों और जीप इस हमले का शिकार हुई है. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है. यानी एक बार फिर भारत पर हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती पर ही रची गई. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था.
हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने जवानों से भरी बस पर फायरिंग भी की. विस्फोट की वजह से जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए. हमले के बाद प्रशासन ने हाइवे को बंद कर दिया और घायल जवानों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया.
साल 2004 के बाद जम्मू-कश्मीर में हुआ ये पहला फिदायीन हमला, अलर्ट पर थी सेना
हमले के बाद गुस्से में देश, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और इस कारयराना हरकत के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जवानों के खून की एक-एक बूंद का बदला आतंकियों से लिया जाएगा. हमले पर गृह मंत्रालय ने पीएमओ को रिपोर्ट सौंप दी है, इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से मसूद अजहर ने ये हमला करवाया है. NIA, NSG और CFSL की स्पेशल टीम आज हमले वाली जगह पर पहुंच रही है. सुबह सवा नौ बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक भी होगी, इसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुबह अधिकारियों के बड़े दस्ते के साथ 11 बजे श्रीनगर जा रहे हैं.
हमले पर भारते ने क्या कहा? भारत सरकार की ओर से हमले की कड़ी निंदा की गई, सरकार की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम दिया. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तान का संरक्षण और समर्थन मिला है.
पुलवामा अटैक पर पीएम मोदी: ये हमला घिनौना है, जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा भारत में आतंकी हमले करने के लिए पाकिस्तान ने मसूद अजहर को खुली छूट दे रखी है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत हर जरूरी कदम उठाएगा. पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकी संगठनों का समर्थन करना बंद करे. संयुक्त राष्ट्र जैश-ए-मोहम्मद और मसूद अजहर समेत पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर बैन लगाए.
काफिले में थी 78 गांडियां और 2500 जवान सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला हुआ उसमें 78 गाड़ियां थीं, इनमें 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि आतंकियों को इस रूट पर जवानों की गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसी का फायदा उठाते हुए आत्मघाती हमलावर ने इसे अंजाम दिया. जम्मू से करीब 262 किलोमीटर दूर ये हमला हुआ है. आतंकी हमले के बाद अवंतिपुरा में भगदड़ मच गई और फिर स्थानीय दुकानदारों ने जल्दी जल्दी अपनी दुकानें बंद कर दी.
पुलवामा अटैक: कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए कहा- 56 इंच का सीना कब जवाब देगा?
आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने किया हमला आदिल अहमद नाम के आतंकी ने इस हमले को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पुलवामा का रहने वाला आदिल पिछले साल ही जैश ए मोहम्मद में शामिल हुआ था. आदिल विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर हाइवे पर गया और फिर हमले को अंजाम दिया. आदिल आतंक की दुनिया में वकास कमांडो के नाम से भी जाना जाता था. बताया जा रहा है कि उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक था. विस्फोटों को रिमोट कंट्रोल से उड़ाने का पूरा प्लान था और आतंकी आदिल ने भी ऐसा ही किया.
हमले पर क्या बोले प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को आतंकवादियों की घृणित कार्रवाई बताया है और कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घृणित है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायल जल्दी ठीक हों.' उन्होंने कहा, 'पुलवामा में हमले के मद्देनजर स्थिति को लेकर मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की है.'
दुनिया भर के देशों ने की हमले की निंदा फ्रांस, रूस, अमेरिका और इजराइल समेत कई देशों ने भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. फ्रांस समेत इन देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही है. फ्रांस के विदेश मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''भारत पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति है. हम इस मुश्किल वक्त में भारत के लोगों और सरकार के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम भारत का साथ हमेशा खड़े हैं.''
पुलवामा अटैक: 2547 जवानों के होते हुए कैसे रह गई सुरक्षा में चूक, कैसे हुआ हमला? यहां जानें रूस ने भी इस हमले की निंदा की है. रूस के दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''हम कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए भयावह आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसकी वजह 40 से अधिक सीआरपीएफ कर्मियों के बहुमूल्य जीवन का गंवाना पड़ा और कई लोग घायल हो गए.'' रूस ने भी इस मुश्किल घड़ी में भारत का साथ देने की बात कही.