IN PICS: जानें- पंजाब में अमरिंदर की कैबिनेट में कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री!
रजिया सुल्ताना को भी अमरिंदर कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. रजिया पार्टी की मुस्लिम चेहरा हैं. पिछली बार चुनाव हार गई थीं लेकिन इस बार मलेरकोटला से विधायक बनी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. बाजवा फतेहगढ़ चूड़ियां इलाके से चुनाव जीते हैं. इन्होंने अकाली दल के बड़े नेता निर्मल सिंह कहलों को लगातार दूसरी बार चुनाव में हराया है. बाजवा पंजाब के माझा इलाके से आते हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. चन्नी पिछली बार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, पार्टी के दलित चेहरा हैं और चमकौर साहिब से विधायक चुने गए हैं.
अरुणा चौधरी भी आज मंत्री बन सकती हैं. अरुणा पंजाब के माझा इलाके की दीनानगर सीट से विधायक हैं. महिला कोटे में इन्हें राज्य मंत्री का पद दिया जा रहा है.
साधु सिंह धर्मसोत भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. साधु सिंह धर्मसोत पार्टी के दलित चेहरा हैं और नाभा से विधायक हैं, जब दस साल तक कांग्रेस पंजाब की सत्ता से बाहर रही तब भी साधु सिंह धर्मसोत चुनाव जीतते रहे.
राणा गुरजीत सिंह भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. राणा गुरजीत कपूरथला से कांग्रेस के विधायक हैं और अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं. राणा गुरजीत पंजाब के बड़े कारोबारी हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले सिद्धू कांग्रेस में आए थे. सिद्धू इससे पहले बीजेपी में थे और अमृतसर से सांसद थे, लेकिन अकाली दल से मतभेद की वजह से उन्होंने चुनाव से दो महीने पहले बीजेपी छोड़ दी और चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में आ गए. पहली बार सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से विधानसभा का चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की.
ब्रह्म मोहिंद्रा भी आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. ब्रह्म मोहिंद्रा पटियाला देहात सीट से विधायक हैं. मोहिंद्रा पुराने कांग्रेसी हैं और पार्टी का हिंदू चेहरा हैं.
मनप्रीत सिंह बादल भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मनप्रीत बादल प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं. सुखबीर बादल से मतभेद की वजह से अकाली दल छोड़कर मनप्रीत ने पहले अपनी पार्टी बनाई फिर कांग्रेस में शामिल हो गए. चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर ने मनप्रीत को वित्त मंत्री बनाने की बात कही थी. अकाली दल की सरकार में भी मनप्रीत वित्त मंत्री रह चुके हैं. इस बार मनप्रीत बठिंडा से चुनाव जीते हैं वो कुल पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.
एबीपी न्यूज को जानकारी मिली है कि अमरिंदर के अलावा नौ मंत्री भी आज शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सिद्धू पहले बीजेपी में थे लेकिन अकाली दल से मतभेद की वजह से उन्होंने चुनाव से दो महीने पहले बीजेपी छोड़ दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -