एक नजर: राहुल गांधी के बचपन से अब तक की हर वो जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
राहुल गांधी पिछले दिनों एक बात को लेकर चर्चा में रहे. आइकिडो मार्शल आर्ट को लेकर. राहुल गांधी ने खुलासा किया कि वे इस खेल में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने बताया कि वे करीब एक घंटा रोजाना इस खेल को देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदी सरकार बनने के बाद वो 'अरहर मोदी', 'मोदी फेयर एंड लवली स्कीम', 'सूट-बूट वाली सरकार' और 'फौजियों के खून की दलाली' जैसे बयान देकर सरकार को घेर चुके हैं. लोकसभा में उनके उस बयान को कौन भूल सकता है जब उन्होंने कहा था कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा.
राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. अक्सर उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार उनके बयानों पर निशाना साध चुके हैं. लेकिन हाल ही में वे बदले हुए अंदाज और नई ऊर्जा के साथ सामने आए हैं.
बताया जाता है कि राहुल अपने पिता और अपनी दादी के भी बहुत अजीज रहे हैं. देश की राजनीति को समझने के लिए राहुल गांधी ने देश भर में रैलियां की, सभाएं की और यात्राएं कीं. उन्होंने सिस्टम को समझा और फिर धीरे-धीरे वे शर्मीले नौजवान से एंग्री यंग मैन बन गए.
राहुल का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ. वे अपनी बहन प्रियंका से बड़े हैं. उनकी पढ़ाई पहले दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में हुई और फिर दून स्कूल में. कुछ वक्त तक सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें घर पर ही पढ़ना पड़ा. उन्होंने 1995 में केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के त्रिनिटी कॉलेज से पोस्टग्रेजुएशन किया और 1994 में फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज से ग्रेजुएशन.
लंबे वक्त से कांग्रेस में मांग उठती रही थी कि राहुल को कांग्रेस की कमान सौंप देनी चाहिए लेकिन राहुल ने हमेशा इससे इंकार किया था. वे पहले कांग्रेस के महासचिव बने, फिर उपाध्यक्ष बने और अब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने वाले हैं. RG नाम से मशहूर राहुल गांधी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं.
2003 से वे अपनी मां सोनिया गांधी के साथ राजनीतिक गलियारों में दिखाई देने लगे थे. 2004 में वे अमेठी गए थे. बताया जाता है कि लोगों ने उनका इतना भव्य स्वागत किया था कि रास्तों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी और आसमान में फूल और गुलाल उड़ाया जा रहा था. उन्होंने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजयी हुए.
राहुल गांधी अब कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. राजनीति, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल की रगों में है. उनके पिता देश के प्रधानमंत्री रहे, उनकी दादी देश की प्रधानमंत्री रहीं और उनके परनाना भी देश के प्रधानमंत्री रहे. चलिए आपको बताते हैं चौथी पीढ़ी के राजनीतिज्ञ राहुल गांधी के बारे में कुछ खास बातें.
राहुल गांधी पर विरोधी अक्सर निशाना साधते हैं. कभी उनकी कथित गर्लफ्रेंड को लेकर उन्हें निशाने पर लिया जाता है तो कभी उन्हें विदेशी बताया जाता है. कभी उनकी छुट्टियों पर निशाना साधा जाता है तो कभी उन्हें ऊलजुलूल नाम दिए जाते हैं लेकिन राहुल गांधी हमेशा वापस लौटेते हैं, एक नई ऊर्जा और नए आत्मविश्वास के साथ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -