(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान में एक बार फिर दोहराएगा इतिहास, कांग्रेस की झोली में जा सकती है जीत
LIVE
Background
Rajasthan Assembly Election Exit Poll: राजस्थान में आज 2,274 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. सूबे में 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों के लिये 189 महिला उम्मीदवारों सहित 2,274 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिये चुनावी मैदान में उतरे हैं. अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ पर जानिए राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. 45 सीटों पर दोनों पार्टियों के बागी उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
राजस्थान में साल 1998 से ही हर चुनाव के बाद सीएम पद की गद्दी मुख्य विपक्षी पार्टी को मिल जाती है. ऐसे में बीजेपी के सामने इस मिथक को तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है.