- हिंदी न्यूज़
-
India-news
-
भारत
Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान में एक बार फिर दोहराएगा इतिहास, कांग्रेस की झोली में जा सकती है जीत
Rajasthan Exit Poll Live: राजस्थान में एक बार फिर दोहराएगा इतिहास, कांग्रेस की झोली में जा सकती है जीत
Rajasthan Assembly Election Exit Polls Live: एग्जिट पोल के मुताबिक लड़ाई इतने कांटे की है कि कांग्रेस जीत तो रही है, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े को महज़ किसी तरह से पार करने में कामयाब होती दिख रही है. कांग्रेस को 101 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 83 सीटें जीत सकती है.
ABP News Bureau
Last Updated:
07 Dec 2018 08:00 PM
पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी. लेकिन इस बार बीजेपी का हाल बुरा होता दिखाई दे रहा है और वह तीन अंकों में सीटें नहीं ला पा रही है. बीजेपी की सीटें करीब-करीब आधी हो रही हैं. बीजेपी को 83 सीटें आ रही हैं यानी 72 सीटों को नुकसान हो रहा है. इसी तरह कांग्रेस को 101 सीटें आ रही हैं तो 80 सीटों का फायदा हो रहा है.
पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी. लेकिन इस बार बीजेपी का हाल बुरा होता दिखाई दे रहा है और वह तीन अंकों में सीटें नहीं ला पा रही है. बीजेपी की सीटें करीब-करीब आधी हो रही हैं. बीजेपी को 83 सीटें आ रही हैं यानी 72 सीटों को नुकसान हो रहा है. इसी तरह कांग्रेस को 101 सीटें आ रही हैं तो 80 सीटों का फायदा हो रहा है.
हर पांच साल के बाद सत्ता परिवर्तन करने वाला राजस्थान इस बार भी अपनी पुरानी रीत को दोहराने पर आमादा है. एबीपी न्यूज़-लोकनीति सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन जीत कांग्रेस की झोली में जाती दिख रही है.
एग्जिट पोल के मुताबिक लड़ाई इतने कांटे की है कि कांग्रेस जीत तो रही है, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े को महज़ किसी तरह से पार करने में कामयाब होती दिख रही है. कांग्रेस को 101 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 83 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिख रही हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 100 सीट है. यहां विधानसभा की 200 सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 सीटों पर हुआ है. ये आंकड़ें 199 सीटों पर आधारित हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक लड़ाई इतने कांटे की है कि कांग्रेस जीत तो रही है, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े को महज़ किसी तरह से पार करने में कामयाब होती दिख रही है. कांग्रेस को 101 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 83 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिख रही हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 100 सीट है. यहां विधानसभा की 200 सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 सीटों पर हुआ है. ये आंकड़ें 199 सीटों पर आधारित हैं.
राजस्थान हड़ौती- 17 सीटें
यहां कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीन सीटों का अंतर है. कांग्रेस को 10 तो वहीं बीजेपी को 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
राजस्थान हड़ौती- 17 सीटें
यहां कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीन सीटों का अंतर है. कांग्रेस को 10 तो वहीं बीजेपी को 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
दक्षिण भाग में बीजेपी, कांग्रेस के ऊपर मामूली बढ़त के साथ आगे बढ़ती दिख रही है. दक्षिण की कुल 35 सीटों में से कांग्रेस को 16 तो बीजेपी को 18 सीटें मिल सकती है. यहां भी अन्य को एक सीट के साथ संतोष करना होगा.
दक्षिण राजस्थान की 35 सीटों में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन. बीजेपी को 47 फीसदी, कांग्रेस को 43.5 फीसदी तो वहीं अन्य को 9.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
मत्स्य रीजन की 29 सीटों में कांग्रेस को 15 तो वहीं बीजेपी को 13 सीटें मिल सकती हैं. 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है.
मत्स्य रीजन की 29 सीटों में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर. बीजेपी को 38 फीसदी तो वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
मध्य राजस्थान की 26 सीटों में कांग्रेस को 20 सीटें, बीजेपी को 12 सीटें तो वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही हैं.
मध्य राजस्थान की 26 सीटों में कांग्रेस को भारी बढ़त. कांग्रेस 44.5 फीसदी, बीजेपी 38 फीसदी और 17.5 फीसदी वोट हासिल कर सकते हैं.
पश्चिम राजस्थान में बीजेपी को 22, कांग्रेस को 19 तो वहीं अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
पश्चिम राजस्थान में बीजेपी को 22, कांग्रेस को 19 तो वहीं अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
पश्चिम राजस्थान की 43 सीटों में बीजेपी 45 फीसदी वोटों के साथ सबसे आगे है. कांग्रेस को 39.5 फीसदी तो वहीं अन्य को 15 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
पश्चिम राजस्थान की 43 सीटों में बीजेपी 45 फीसदी वोटों के साथ सबसे आगे है. कांग्रेस को 39.5 फीसदी तो वहीं अन्य को 15 फीसदी वोट मिल रहे हैं.
उत्तर राजस्थान की 39 सीटों में बीजेपी को 11 कांग्रेस को 21 तो वहीं अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं.
उत्तर राजस्थान की 39 सीटों पर बीजेपी को 32 फीसदी कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य को 29 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
एबीपी न्यूज़ के डेटा सेंटर से आपको एक्सपर्ट्स के जरिए पता चलेगा कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने की संभावना है और देश के नेशनल एक्सपर्ट्स की जुबानी एग्जिट पोल के नतीजों का विश्लेषण होगा. 11 दिसंबर के नतीजों से पहले अनुमान लगाया जाएगा कि राज्य में किसके हाथ सत्ता की चाबी लग सकती है.
बैकग्राउंड
Rajasthan Assembly Election Exit Poll: राजस्थान में आज 2,274 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. सूबे में 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों के लिये 189 महिला उम्मीदवारों सहित 2,274 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिये चुनावी मैदान में उतरे हैं. अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ पर जानिए राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. 45 सीटों पर दोनों पार्टियों के बागी उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
राजस्थान में साल 1998 से ही हर चुनाव के बाद सीएम पद की गद्दी मुख्य विपक्षी पार्टी को मिल जाती है. ऐसे में बीजेपी के सामने इस मिथक को तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है.