Rajasthan Shikhar Sammelan: बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती है, धर्म को चुनावी मुद्दा बनाती है: सचिन पायलट

Rajasthan Shikhar Sammelan: एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक प्रणाली है. ईश्वर चाहेगा तो राजस्थान में बहुमत मिलेगा और इसके बाद विधायकों की सर्वसम्मति से राज्य में नए मुख्यमंत्री का चयन होगा. 7 दिसंबर को बीजेपी को झटका लगेगा और कांग्रेस को मेहनत का फल मिलेगा.

ABP News Bureau Last Updated: 29 Nov 2018 11:12 PM
सचिन पायलट ने कहा कि 7 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता की जीत होगी. जनता विकास के लिए वोट करेगी और दिखा देगी कि धर्म, जाति, गोत्र जैसे अप्रासंगिक मुद्दो को छोड़कर वास्तविक मुद्दों के आधार पर वोट करेगी. इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नहीं, जनता की जीत होगी.

पीएम मोदी के माता-पिता के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करना गलत है और मैं इसका समर्थन नहीं करता. मैंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का कभी अपमान नहीं किया और उनका हमेशा सम्मान किया है. वो बड़ी हैं, महिला हैं और राज्य की सीएम हैं. मैंने कभी भी उनके खिलाफ कोई गलत टिप्पणी नहीं की और राजनीति के दंगल में होने के बावजूद मर्यादा का हमेशा ख्याल रखा है.
जिन लोगों ने 15 लाख रुपये देने का वादा करके एक चवन्नी तक नहीं दी अब वो 5000 रुपये बेरोजगार भत्ता देने की बात करते हैं. ये तो साफ-साफ धोखा है और रोजगार की बाट जोह रहे युवाओं के सपनों को तोड़ने वाला है. सरकार रोजगार नहीं दे पाई तो बेरोजगार भत्ता देने की बात कर रही है और वो भी बीजेपी ने कांग्रेस की नकल करके बेरोजगार भत्ता देने की बात कही है.
सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान शांति प्रिय प्रदेश है. मनमोहन सिंह की सरकार में ये कभी नहीं देखा गया कि कौनसा नेता किस मंदिर, मठ पर जा रहा है. बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति करती हैं और आजकल इसे इलेक्शन इशू बना रही है. अब उन्हें समझना होगा कि इन सब का टाइम निकल गया है. कोई किस मंदिर, मठ या मस्जिद जाता है ये उसका निजी मामला है और इसे चुनावी मुद्दा बनाना सही नहीं है. जब भी कभी पूजा या हवन होता है तो गोत्र का नाम देना पड़ता है. राहुल गांधी ने भी पुष्कर में ऐसा किया. ये बात किसी ने बताई और इस तरह फ़ैल गई. अगर नहीं बताते तो पूछते और बता दिया तो पूछ रहे हैं, क्या बीजेपी गोत्र पर डिबेट करना चाहती है?

वसुंधरा सरकार ने पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. दलितों के साथ अन्याय हो रहा है. भामाशाह योजना भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है, ये स्कीम गलत लोगों को फायदा पहुंचाने का माध्यम बन गई है, इस सरकार ने दो-तीन ही अच्छे काम किए है और वो खनन माफिया को बढ़ावा देना. अपने प्रचार पर राज्य के विकास से ज्यादा ध्यान देना. राजस्थान की जनता जनार्दन मन बना चुकी है कि शांति से 7 दिसंबर के दिन बीजेपी को सबक सिखाया जाएगा.

सचिन पायलट ने कहा कि पेट्रोल, डीजल देशी घी से ज्यादा महंगा हो चुका है, मूंग की दाल के दाम 100 रुपये से ज्यादा हो चुके हैं जिसके कारण जनता अब बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में है. वसुंधरा सरकार को पिछले चुनाव में इतनी ज्यादा सीटें मिली थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विकास पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया.
एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक प्रणाली है. ईश्वर चाहेगा तो राजस्थान में बहुमत मिलेगा और इसके बाद विधायकों की सर्वसम्मति से राज्य में नए मुख्यमंत्री का चयन होगा. 7 दिसंबर को बीजेपी को झटका लगेगा और कांग्रेस को मेहनत का फल मिलेगा.
राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गंभीरता से नहीं लेता. मैं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की बात सुनता हूं. जहां तक इमरान खान ने कहा है कि सिद्धू अगर पाकिस्तान से चुनाव लड़ेंगे तो वो जीत जाएंगे तो उन्हें इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए.
राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ही चुनौती हैं, उनकी खुद की पार्टी के नेता अमरिंदर सिंह ने ही राहुल गांधी से कहा कि वो चुनाव प्रचार न करें, तभी कांग्रेस वहां पर जीती है. अब जब राजस्थान में राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने गए हैं तो पार्टी का क्या हाल होगा, ये आप समझ ही सकते हैं.

हमें पांच सालों के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना होता है और इस बार भी राजस्थान में हम अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांगने जाएंगे. राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने
कई बड़े-बड़े काम किए हैं. राज्य और पीएम मोदी के कामकाज से लोग खुश हैं और इसका फायदा बीजेपी को जरूर मिलेगा. बीजेपी का ग्राफ राजस्थान में हवाई जहाज के तरह टेक ऑफ हो रहा है.

शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका लगने वाला है. कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है और उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. लोगों को झूठ बोलकर राजस्थान में कांग्रेस अपना रास्ता साफ करना चाहती हैं.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की जनता हमें आशीर्वाद देगी और इस बार अपनी सेवा करने का मौका देगी. सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन भी जरूरी है और आने वाली 7 दिसंबर को राजस्थान की जनता ऐसा ही करेगी.

जब जनरल वीके सिंह पाकिस्तान डे पर जाकर बिरयानी खाते हैं, पीएम मोदी अचानक पाकिस्तान चले जाते हैं तो इसमें उन पर सवाल नहीं उठते लेकिन इमरान के बुलावे पर सिद्धू का जाना उन्हें एंटी नेशनल बना देता है. ये किस तरह की नीति है? कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर सकती है. सरकार के नुमाइंदे जाएं तो देशभक्त, सिद्धू जाएं तो एंटी नेशनल, ये कैसी नीति है? रणदीप सिंह सुरजेवाला

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान भगवान को दलित बताने के सवाल पर संबित पात्रा ने कहा कि दलित शब्द गाली नहीं है, भगवान को दलित अगर कहा तो दलित कहना किसी तरह से गाली नहीं कहा जा सकता है. वहीं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने कहा कि राम को तो बहुत बेच लिया, अब हनुमान जी को छोड़ दो.

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने कहा कि राफेल को लेकर बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है और अपने घोटाले को छुपाने के लिए सरकार झूठे तर्क पेश कर रही है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले इस सौदे को लेकर बीजेपी को जवाब देना चाहिए. राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है और सच देश की जनता के सामने आना चाहिए.

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस में जैसे ही बच्चा पैदा होता है उसके प्रधानमंत्री बनने को लेकर कोई संशय किसी के मन में नहीं होता है. कांग्रेस की राजनीतिक विचारधारा एक परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है और इसी को लेकर उन पर सवाल उठाए जाते हैं. बीजेपी में कभी वंशवाद की राजनीति को फलने-फूलने नहीं दिया जाता है और कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत माना जाता है.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राज्य में किसी तरह का विरोधाभास नहीं है और विधायक जिसको चुनेंगे उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने राजस्थान में काफी बेहतर काम किया है और इसका फायदा राज्य के किसानों, युवाओं, महिलाओं को मिला है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा काम किया है. मुद्रा योजना और उज्जवला योजना से लाखों लोगों को फायदा मिला है. इसके अलावा राजस्थान में बहन वसुंधरा की सरकार के काम से लोग खुश हैं और आने वाले चुनाव में उन्हें ही वोट करेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की मां के नाम को आपत्तिजनक तरीके से घसीटना पूरी तरह गलत है. कांग्रेस ने सालों तक परिवारवाद की राजनीति की है और अब वो पीएम के परिवार पर उंगुली उठा रहे हैं. उनके पिता के विषय में विवादित प्रश्न पूछा गया. कांग्रेस इसी तरह की राजनीति करती है.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया या किसी और को अपना गोत्र राजनीतिक लाभ लेने के लिए या मजबूर होकर नहीं बताया. पुष्कर में सामान्य पूजा विधि के तहत पंडित जी ने उनसे गोत्र पूछा और संकल्प लेने के दौरान राहुल गांधी ने अपना गोत्र बताया. इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन तलाक के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश न करने को लेकर आस्था का विषय है. या तो कानून ऐसा फैसला सभी धार्मिक स्थलों के लिए दे. हालांकि उन्होंने कहा कि ये बयान कानून मंत्री के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत में पीएम के बारे में जो बयान दिया है वो गैर-जिम्मेदाराना है. जब तक आतंकवादियों को आश्रय देना पाकिस्तान बंद नहीं करता तब तक उससे सकारात्मक बातचीत नहीं हो सकती है. करतारपुर कॉरीडोर के कार्यक्रम के लिए हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल सरकार की तरफ से गए थे और नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार की तरफ से नहीं भेजा गया था.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत में पीएम के बारे में जो बयान दिया है वो गैर-जिम्मेदाराना है. जब तक आतंकवादियों को आश्रय देना पाकिस्तान बंद नहीं करता तब तक उससे सकारात्मक बातचीत नहीं हो सकती है. करतारपुर कॉरीडोर के कार्यक्रम के लिए हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल सरकार की तरफ से गए थे और नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार की तरफ से नहीं भेजा गया था.
कश्मीर में 235 आतंकवादी मार गिराए गए हैं और वहां के लोकल आतंकवादी भी कम हो गए हैं. आतंकवादी अब आतंक का रास्ता छोड़कर सेना में शामिल हो रहे हैं. ये दिखाता है कि कश्मीर में शांति के लिए सरकार की कोशिशों का फल दिखने लगा है. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा तब तक उससे बातचीत नहीं हो सकती है.
आस्था के विषय को हमेशा एक दायरे में रखकर नहीं देखा जाता है. अगर राम मंदिर के लिए हम तैयार हैं तो हम दूसरे धर्म प्रतीकों के लिए भी उतनी ही शिद्दत रखते हैं. अगर जामा मस्जिद की एक ईंट भी हटी तो मैं विरोध करूंगा. किसी भी धर्म के धार्मिक स्थलों को राजनीति के रंग में रंगकर चुनावी मुद्दा बनाने का मैं पूरी तरह से विरोध करता हूं.

राम मंदिर अगर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा? हम चाहते थे कि रामललला का केस कोर्ट के बाहर सुलझे लेकिन इसके लिए कोई तैयार नहीं हुआ. राहुल गांधी अब चुनाव में गोत्र बताकर राजनीति कर रहे हैं. गुजरात चुनाव के दौरान उन्होंने मंदिर-मंदिर का रुख किया. राजस्थान में कमलनाथ ने कहा कि अगर हमें राज्य में 90 फीसदी मुस्लिमों का वोट नहीं मिला तो हम जीत नहीं पाएंगे. हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का काम कांग्रेस कर रही है, बीजेपी नहीं.

केंद्रीय कानून मंत्री और आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ई-गवर्नेंस के मामले में राजस्थान को दो बार पुरस्कृत किया गया है. वसुंधरा राजे सरकार ने राज्य में काफी काम किया है और इसके लिए सरकार को चुनाव में जनता इनाम देगी. सड़कों, बिजली, आधारभूत सुविधाएं, रोजगार के मुद्दे पर सरकार ने काफी काम किया है. बीमारू राज्य की सूची से राजस्थान बाहर निकला है. बिजली के मोर्चे पर काफी काम हुआ है. रोजगार की बात की जाए तो मुद्रा योजना के तहत 12 करोड़ लोगों को लोन मिला है जिसमें से 42 लाख राजस्थान में मिले हैं. इससे राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के मौके मिले हैं. रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं हो सकता है.
रोजगार के मु्द्दे पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सरकार ने 42 लाख लोगों को नौकरी दी है और इसके साथ-साथ लाखों और नौकरी के रोजगार पैदा करने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. युवाओं को रोजगार मिले ये सरकार की बड़ी कोशिशों में से एक है और राज्य के युवाओं को भरोसा करना होगा. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है और इस बार युवा इसके खिलाफ बीजेपी को सबक सिखाएंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि देश को और हिंदू धर्म को बीजेपी से बचाना है और इसके लिए बीजेपी को हटाना होगा. अगर इस समय इन दोनों के लिए सबसे खतरनाक है तो वो बीजेपी है. देश में जब गोधरा में दंगे भड़के तो केंद्र और गुजरात में बीजेपी की ही सरकार थी. अब ये राम मंदिर की राजनीति करके फिर से धर्म की राजनीति करना चाहते हैं.


बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी तो कांग्रेस को जवाब मिल जाएगा. अब कांग्रेस पार्टी हिंदू मंदिरों का रुख कर रही है. अब ये धर्म की राजनीति कर रहे हैं और सोचते हैं कि जनता को गुमराह कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि साढ़े चार सालों में अगर पीएम मोदी ने काम किया होता तो उन्हें कांग्रेस का नाम ले लेकर प्रचार करने की जरूरत नहीं पड़ती. बीजेपी पिछले पांच साल का हिसाब नहीं देती और हमसे 70 सालों का हिसाब मांग रही है. पीएम हमेशा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी और नेहरू को लेकर आरोप लगाते रहते हैं तो ऐसे में एक सवाल पूछने पर क्यों परेशान हो जाते हैं?

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विदेश से कैसे बात करनी है ये केंद्र का विषय है, राज्य का विषय नहीं है. खासकर जब पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने वहां जाने से मना कर दिया था तो सिद्धू किस हैसियत से वहां गए थे. वो वहां जाकर खालिस्तान समर्थकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर कहते हैं कि आपत्ति क्यों है? क्या पाकिस्तान जाकर वहां के पीएम की तारीफ ऐसे में करना जब वो देश के पीएम के बदलने की बात कर रहे हों, ठीक है क्या.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर के मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू गए क्योंकि उनको बुलाया गया था. उस समय सवाल क्यों नहीं पूछे गए जब पीएम बिना बताए, बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में पहल की थी और उनको इस नाते वहां जाना ठीक था.
कांग्रेस के पास न नेता है न नीति, ये सच्चाई है कि राजस्थान में नेता खुद को मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं लेकिन इसको लेकर पार्टी में ही एकराय नहीं है. अगर ऐसा होता तो पार्टी खुद मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किसी को प्रस्तुत करते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसको लेकर कोई बात नहीं कही क्योंकि उनके पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा अभी तय नहीं है. प्रकाश जावड़ेकर

राम मंदिर को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राम मंदिर तो बन गया है बस उसका भवन बनना बाकी है. राम मंदिर का भवन भी बनेगा ये हमारा पूर्ण विश्वास है. लोगों को बस अब कुछ देर का इंतजार करना होगा और ये आस्था का विषय है. हमारा मानना है कि मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है. राम मंदिर के लिए करोड़ों हिंदू प्रार्थना कर रहे हैं और राम मंदिर बनकर ही रहेगा. कोर्ट में मसला बहुत लंबा चला और बीजेपी न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती है इसलिए अभी तक इंतजार किया है लेकिन जनवरी में होने वाली सुनवाई के बाद राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त होगा ये हमारा विश्वास है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी की ताकत उसका बूथ कार्यकर्ता, उसका जमीनी स्तर से जुड़ा कार्यकर्ता है. कांग्रेस की तरह एक परिवार या व्यक्ति के इर्द-गिर्द ही बीजेपी की कार्यप्रणाली नहीं चलती है.

बीजेपी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि रही है कि 4 साल में 14 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए हैं और इसमें से 7 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं. अभी भी इस दिशा में काम जारी है. कांग्रेस के काल में 50 साल में सिर्फ 36,000 करोड़ रुपये बिजली के ऊपर खर्च किए गए हैं जबकि बीजेपी की सरकार ने पिछले 4 सालों में ही 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च बिजली के मोर्चे पर किया गया है. इसके अलावा सड़कों, आवास और अन्य फ्रंट पर राजस्थान और केंद्र सरकार ने बहुत काम किए हैं. प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में एंटी इंकमबेंसी का मामला नहीं है और सिटिंग एमएलए को टिकट न देने के पीछे कोई चिंता का कारण नहीं है. ये बीजेपी की सरकार है जो नए लोगों को मौका देती है और इसलिए इस बार भी ऐसा किया गया है. सच्चाई ये है कि कांग्रेस सिर्फ इसे मुद्दा बनाना चाहती है क्योंकि उसे पास इस बात का जवाब नहीं है कि विपक्ष के रूप में उसने क्या किया.



राजस्थान में जीत-हार का इतिहास बदलने का वक्त है. वसुंधरा राजे सरकार ने राज्य में बेहद अच्छे काम किए हैं जबकि पहले की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लोगों को झुनझुना दिया है. 7000 गांवों में सीमेंटेड रोड बन गए हैं और देश की बालिकाओं की शिक्षा के लिए उल्लेखनीय काम किया जा रहा है. इस बार राजस्थान की जनता वसुंधरा राजे को फिर से सरकार बनाने का मौका देगी. बीजेपी 6 से 19 राज्यों में पहुंची है और कांग्रेस 16 से 4 राज्यों में सिमट कर रह गई है. इसके पीछे के कारणों के बारे में कांग्रेस को विचार करना चाहिए. प्रकाश जावड़ेकर
शाम के 4 बज चुके हैं और शिखर सम्मेलन राजस्थान शुरू हो चुका है और देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मंच पर आ चुके हैं. उनका कहना है कि देश में इतिहास बदल रहा है. इस बार बीजेपी की सरकार आएगी क्योंकि 2014-2018 के बीच बहुत कुछ बदल चुका है. कांग्रेस के राज्य घटकर 6 रह चुके हैं और बीजेपी सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बार मिजोरम में भी बीजेपी की ही सरकार आने वाली है और वहां कांग्रेस को हटाएंगे.
आज शाम 4 बजे से लगातार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए देश के दिग्गज नेता अपने-अपने दांव-पेंच पेश करेंगे. राजस्थान में सालों से बीजेपी की सरकार है और इस बार कांग्रेस उसे उखाड़ फेंकने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है. ऐसे में क्या बीजेपी राजस्थान में अपना किला बचा पाएगी या इस बार राजस्थान की जनता कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देगी, इसी पर नेताओं की रायशुमारी इस शिखर सम्मेलन में शामिल की जाएगी.

शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर अपनी बात सामने रखेंगे और बताएंगे कि क्यों जनता को एक बार फिर राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार को वापस लाने के लिए वोट करना चाहिए. राजस्थान का रण बीजेपी क्यों जीत सकती है, इसको लेकर प्रकाश जावड़ेकर अपने दावे और वादे पेश करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार के काम गिनाएंगे और इसके साथ केंद्र सरकार ने भी राज्य की जनता के लिए क्या काम किए हैं, इसका लेखा-जोखा बताएंगे.

बैकग्राउंड

Rajasthan Shikhar Sammelan: चुनाव का मौसम चल रहा है और आज एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में दिग्गज नेता ये बताएंगे कि राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके क्या-क्या वादे हैं और जनता को क्यों उनके लिए वोट करना चाहिए.

राजस्थान के इस चुनावी दंगल के दिग्गज पहलवानों यानी नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है राजस्थान शिखर सम्मेलन. राजस्थान शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपने-अपने दावे और वादे पेश करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है.

कौन कौन नेता ले रहे हैं शिखर सम्मेलन में हिस्सा?
शाम 4 बजे : प्रकाश जावडेकर
शाम 5 बजे : सुधांशु त्रिवेदी Vs पवन खेडा
शाम 6 बजे : गजेंद्र सिंह शेखावत Vs राजीव शुक्ल
शाम 7 बजे : राज्यवर्धन राठौर
रात 8 बजे : सचिन पायलट
रात 9 बजे : रविशंकर प्रसाद

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.