रक्षाबंधन विशेष: सियासी घरानों के इन भाई-बहनों का प्यार है बेहद नायाब
रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच बिना शर्त के प्यार को व्यक्त करने का त्योहार है. राखी भाई-बहन के बीच के एक अनोखे प्यारे से बंधन का वर्णन करती है. हिंदू कैलेंडर में यह शुभ दिन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. राखी एक बहन की तरफ से भाई की कलाई पर बांधा गया प्यार का एक पवित्र धागा है. इस त्योहार को सामाजिक महत्व भी दिया जाता है क्योंकि यह लोगों को एकजुट करने और एक दूसरे के प्रति सद्भाव से रहने का संदेश देता है. आइए जानते हैं सियासी घरानें के उन भाई-बहनों की जोड़ी जिनका प्यार एक दूसरे प्रति बेहद नायाब है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिसा भारती और तेजस्वी यादव के बीच अभी तक भाई बहन का रिश्ता काफी अच्छा रहा है. भाई के चुनावी प्रचार के लिए बहन चुनावी मैदान में अपने आप को झोंक देती हैं तो वहीं भाई तेजस्वी यादव बहन को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर देते हैं. दोनों के बीच रिश्तों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब तेजस्वी यादव अपना जन्मदिन मनाते हैं तो अपनी बहन मिसा से जरूर मिलते हैं. और केक कटने के दौरान मिसा मौके पर भाई के साथ मौजूद रहती हैं.
राहुल महाजन और पूनम महाजन बीजेपी के कद्दावर नेता प्रमोद महाजन की संतान है. पिता के नक्शे-कदम पर चल कर पूनम महाजन राजनीति से जुड़ीं और लोकसभा में नॉर्थ-सेंट्रल मुंबई से मौजूदा सांसद हैं. वहीं राहुल महाजन के नाम आज भले ही कई कंट्रोवर्सी हों लेकिन पूनम हमेशा अपने भाई का साथ देती उनके साथ रहती नजर आती हैं.
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त और प्रिया दत्त की भाई-बहन की जोड़ी हमेशा से लाइम लाइट में रही है. प्रिया लोकसभा में सांसद भी रह चुकी हैं, वहीं संजय बॉलीवुड में एक नामी चेहरा हैं. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि संजय की जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आए हैं. मगर बहन के करतव्यों को निभाते हुए प्रिया हमेशा संजय के साथ खड़ी रही हैं. पिता सुनील दत्त के निधन के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ खड़े रह कर एक दूसरे को संभाला है. इनके बीच में भाई-बहन का प्यार वाकई नयाब है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, भारत की सियसत में भाई-बहन की ऐसी जोड़ी है जो हमेशा एक दूसरे के साथ नजर आती है. चुनावी रैलियों से लेकर किसी अहम निर्णय पर एक दूसरे की राय को तरजीह देने में ये भाई-बहन हमेशा आगे रहते हैं. प्रियंका ज्यादातर राहुल की रैलियों की योजना बनाती हैं और वह राहुल गांधी की रैलियों में शरीक भी होती हैं. ये वाकई दोनों भाई-बहनों के प्यार को दर्शाता है.
कश्वमीर के सियासी घराने में जन्मे भाई-बहन उमर अब्दुल्ला और सारा पायलट की जोड़ी का भी जिक्र करना यहां जरूरी है क्योंकि दोनों के बीच भाई-बहन के लगाव की तुलना राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से जाती है. उमर ने जहां राजनीति में अपना रास्ता इख्तियार किया और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया. वहीं सारा पायलट राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की पत्नी हैं. लाइमलाइट की चका-चौंध से दूर सारा महिलाओं के हित के लिए बने एक एनजीओ के साथ काम कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -