मौसम की पहली बर्फबारी, शिमला और मसूरी ने ओढ़ी सफेद बर्फ की चादर
नैनीताल में भी मौसम के पहले बर्फ़बारी ने दस्तक दे दी है. मौसम ने सवेरे से ही पर्यटकों को बर्फ के अलौकिक दर्शन करा दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहाड़ों की रानी शिमला ने बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़ ली है. बर्फ से ढके पहाड़ों ने शिमला की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. इस खूबसूरती का दीदार करने के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला पहुंचे सैलानियों को बर्फ़बारी का जमकर आनंद उठाते भी देखा जा रहा है.
बर्फ़बारी के बाद पर्यटक स्थलों में बर्फ़बारी का आनंद उठाने पहुंचे सैलानियों का अम्बार लग गया है. पर्यटकों ने बर्फ से खेलकर इसका खूब आनंद उठाया और एक दूसरे पर जमकर बर्फ के गोले मारे.
देखें, मनमोहक तस्वीर
देहरादून और हरिद्वार में भी जमकर बारिश हुई है जिसके बाद मौसम काफी सुहाना हो गया है.
शिमला में हुई बर्फ़बारी से कई सड़के बंद हो गई हैं. सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
बर्फबारी से जहां राज्य में पर्यटन की बढ़ोतरी होगी वहीं किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा. मसूरी के साथ-साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी जारी है.
शिमला के साथ ही आज पहाड़ो को रानी मसूरी ने भी साल की पहली बर्फबारी का दीदार कर लिया. मसूरी में हुई बर्फबारी ने स्थानीय लोगों को काफी खुश कर दिया है.
बर्फबारी के बाद मौसम काफी सर्द हो गया है और प्राकृतिक सुंदरता की चमक भी बढ गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -